logo

गेहूं, सोयाबीन, खाद्य तेल और देसी घी के नए दाम जारी, फटाफट जानिए

आज के समय में महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है गेहूं के रेट आसमान को छू रहे हैं और साथ ही सोयाबीन के रेट भी महंगे हो गए हैं आज की यह खबर में हम आपको बताएंगे की मार्केट में गेहूं देसी घी तेल और मसाले की क्या रेट चल रहे हैं नीचे जाने डिटेल में

 
गेहूं, सोयाबीन, खाद्य तेल और देसी घी के नए दाम जारी, फटाफट जानिए 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : Gehun के बढ़ते Rates को लेकर जो अपेक्षा की जा रही थी, आखिर वही हुआ है। Gehun के Rate में 1000 रुपये की वृद्धि ने रोटी भी महंगी कर दी है। लगातार बढ़ते जा रहे Gehun के Rates के बाद अब Soyabin और खाद्य तेलों में भी तेजी देखने को मिल रही है। इस महंगाई की दौड़ में खाद्य तेल और Desi Ghee के Bhav ने भी लंबी छलांग लगाई है। 

इनमें अचानक आई वृद्धि से दुकानदारों को तो फायदा होता नजर आ रहा है, लेकिन आम उपभोक्ताओं का बजट अब बिगड़ने लगा है। खासकर Gehun के बढ़ते Rates ने उपभोक्ताओं को परेशानी में डाल दिया है, क्योंकि अब आटे के Rate व Gehun से बनने वाले खाद्य सामान की कीमतें भी आसमान छू रही हैं।

इतने पहुंचे Gehun के औसत Bhav 

 

Gehun के Bhav आज सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं, जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कई मंडियों में Gehun के Rate Msp 2275 से भी 1000 रुपये ज्यादा हो गए हैं। कई जगह अब Gehun के Rate 3275 रुपये से लेकर 3310 रुपये प्रति Quintal तक जा पहुंचे हैं। Gehun के औसत Rate 3250 रुपये के करीब हैं और न्यूनतम Rate 3050 रुपये प्रति Quintal हैं।

Gehun के एवरेज, मिनिमम और मैक्सिमम Bhav की बात करें तो सभी Rate Msp से काफी ऊपर चल रहे हैं। वहीं धान सुगन्धा 3050 से लेकर 3090 रुपये प्रति Quintal तक, धान (1509) 3000 से लेकर 3100 रुपये, धान (1718) 3065 से लेकर 3101 रुपये, धान (1885) 3100 से लेकर 3160 तक और धान 3001 से लेकर 3110 रुपये तक, धान पूसा नया 3000 रुपये से लेकर 3200 रुपये प्रति Quintal तक बिक रहा है।


 

Soyabin और सरसों के Rate -

Soyabin के Rates में भी पहले से तेजी दिख रही है, Soyabin के Rate पहले 3802 रुपये प्रति Quintal थे, जो अब 4305 रुपये प्रति Quintal हो गए हैं। इसके साथ ही कई अन्य वस्तुओं के Rates में भी तेजी आई है जैसे सरसों 5320 से लेकर 5805 रुपये प्रति Quintal बिक रही है और अलसी 5520 से लेकर 5702 रुपये, ज्वार शंकर 2203 से लेकर 2704, ज्वार सफेद 3503 से 4001, बाजरा 2202 से 2602, मक्का नई 2202 से 2403, जौ 1903 से 2151, तिल्ली 11006 से 12505, मैथी 4705 से 5103, कलौंजी 13010 से 17853 रुपये और धनिया बादामी 5703 से लेकर 6602 रुपये, धनिया ईगल 6552 से 7104 रुपये प्रति Quintal हो गया है। 


Daalo के भाव- 

Daalo के Rates में भी हलचल नचर आ रही है, जिसमें रंगदार के Rate 6510 से लेकर 7803 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग 6530 से लेकर 7503, उड़द 4503 से लेकर 7301, तुअर दाल 9002 से लेकर14001, बासमती चावल 8003 से 9002 रुपये तक, चना देशी 4803 से लेकर 5902 रुपये और चना मौसमी के Rate 5010 से लेकर 6003 रुपये वहीं चना पेप्सी के Rate 6003 से लेकर 6002 रुपए प्रति Quintal हो गए हैं।


खाद्य तेलों के Bhav -

एक ओर Gehun Daalo के Rates में भी उतार चढ़ाव नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर खाद्य तेलों के Rates में भी इजाफा दिख रहा है, जिसके चलते सोया रिफाइंड फॉर्च्यून के Rate 2272 रुपये प्रति टिन, चंबल 2242, सदाबहार 2132, एलेक्सा 2051, दीप ज्योति 2163 रुपये और सरसों स्वास्तिक 2371, अलसी 2251 रुपए प्रति टिन बिक रहा है।

Da Salary Hike : सैलरी बढ़ेगी 40 प्रतिशत, डीए होगा 60, जानिए सरकार का फैसला

मूंगफली तेलों के Rate -


मूंगफली के Rates में भी इस महंगाई के चलते बदलाव देखने को मिले हैं। जिसमें मूंगफली ट्रक के Rate 2803 रुपये, स्वास्तिक निवाई 2393 रुपये, कोटा स्वास्तिक 2363 और सोना सिक्का 2642 रुपए प्रति टिन हो गया है। 

वनस्पति Ghee व चीनी के दाम-

इस महंगाई का असर कुछ अन्य वस्तुओं पर भी हुआ है। इसमें वनस्पति Ghee के स्कूटर की कीमत 2032 रुपये, अशोका 2033 रुपए प्रतिटिन हो गया है और चीनी 3971 से लेकर 4022 प्रति Quintal तक बिक रही है।

Desi Ghee के Rate -

Desi Ghee के Rates में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जिसमें मिल्क फूड 8102 रुपये प्रति टिन, कोटा फ्रेश 7801, पारस 8303, नोवा 8102, अमूल 8402, सरस 8371, मधुसूदन 8556, हरिहंत 8301 और गोवर्धन (10 किग्रा) 7002 के साथ प्रभात 8602 रुपए प्रतिटिन हो गया है