logo

New Pension Scheme: NPS मे आयेगा नया फंड, सितंबर मे होगी शुरुआत

New Pension Scheme: पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए (PFRDA) युवाओं के बीच नई पेंशन व्यवस्था (NPS) को आकर्षक बनाने के लिए ‘न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड’ पेश करने की तैयारी में है।
 
New Pension Scheme: NPS मे आयेगा नया फंड, सितंबर मे होगी शुरुआत

New Pension Scheme: पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए (PFRDA) युवाओं के बीच नई पेंशन व्यवस्था (NPS) को आकर्षक बनाने के लिए ‘न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड’ पेश करने की तैयारी में है। इससे रिटायरमेंट तक अंशधारक को एक अच्छा-खासा फंड बनाने में मदद मिलेगी।

ये होंगे नए नियम (NPS New Rules)

पीएफआरडीए की इस प्रस्तावित योजना के तहत इक्विटी कोष में लंबे समय तक अधिक निवेश का पैसा आवंटित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत अंशधारक के 45 साल का होने पर इक्विटी निवेश में धीरे-धीरे कमी आएगी जबकि अभी 35 साल से यह कटौती शुरू हो जाती है। इस तरह एनपीएस से जुड़ने वाले अंशधारकों को 45 साल की उम्र तक इक्विटी फंड में अधिक निवेश राशि आवंटित करने की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें रिटायरमेंट तक एक बढ़िया कोष तैयार करने में मदद मिलेगी।

जुलाई-सितंबर तिमाही में आएगा New Balanced Life Cycle Fund

पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने शुक्रवार को यहां कहा कि वह अधिक लंबे समय तक इक्विटी शेयर फंड में निवेश आवंटित करने को लेकर दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में ‘न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड’ (New Balanced Life Cycle Fund) लेकर आएंगे। इससे इक्विटी फंड में लंबे समय तक अधिक आवंटन किया जा सकेगा।

ये होंगे नियम NPS Rules new pension scheme)

उन्होंने अटल पेंशन योजना से संबंधित एक कार्यक्रम में कहा कि एनपीएस की इस नई योजना के अंतर्गत 45 साल के उम्र से इक्विटी निवेश में धीरे-धीरे कमी आएगी जबकि अभी 35 साल से ही यह कटौती शुरू हो जाती है। ऐसा होने पर एनपीएस का विकल्प चुनने वाले लोग लंबे समय तक इक्विटी कोष में अधिक राशि का निवेश कर सकेंगे। इससे लंबे समय में पेंशन कोष बढ़ेगा जबकि जोखिम और रिटर्न के बीच बैलेंस आएगा।

Read this also- Budget 2024: बजट से पहले रिटेलर्स ने सरकार के सामने रखी टैक्स से जुड़ी ये मांग

अटल पेंशन में जुड़े इतने लोग Atal pension scheme

मोहंती ने अटल पेंशन योजना (APY) का जिक्र करते हुए कहा कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 में एपीवाई से 1.22 लाख नये अंशधारक जुड़े। योजना शुरू होने के बाद से किसी एक वित्त वर्ष में अब तक की यह सर्वाधिक संख्या है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 1.3 करोड़ अंशधारकों के इस योजना से जुड़ने की उम्मीद है। पीएफआरडीए के मुताबिक जून 2024 तक एपीवाई से जुड़ने वाले अंशधारकों की कुल संख्या 6.62 करोड़ को पार कर जाने का अनुमान है।

click here to join our whatsapp group