logo

Maruti WagnoR: मारुति वेगनार पे मिल रहा है पूरे 50 हजार का डिस्काउंट, जल्दी से घर ले जाइए ये नई जबरदस्त फीचर वाली गाड़ी

Haryana Update:इस कार ने पिछले 20 साल से भारतीय बाजार में लगातार Top Selling कारों में अपनी जगह बनाई है.Family कार के रूप में लोगों द्वारा आज भी इस कार को ही पसंद किया जाता है. भारत में किसी का Garrage कितना भी छोटा हो या बड़ा हो लगभग सभी ने कभी न कभी इस कार को जरूर लिया होगा.
 
new car news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Automobile Update: इंडियन Automobile बाजार में कुछ  ऐसी भी कारे है जिनका मुकाबला आज तक कोई भी नई कार नहीं कर पाई है. इन्ही में शामिल है देश की सबसे ज्यादा कार बिकने वाली कंपनी मारुति सुजुकी कार (Maruti Suzuki Car) . इस कार ने पिछले 20 साल से भारतीय बाजार में लगातार Top Selling कारों में अपनी जगह बनाई है.Family कार के रूप में लोगों द्वारा आज भी इस कार को ही पसंद किया जाता है. भारत में किसी का Garrage कितना भी छोटा हो या बड़ा हो लगभग सभी ने कभी न कभी इस कार को जरूर लिया होगा.

Company की तरफ से दिया जा रहा है डिस्काउंट

इस कार में आपको कम कीमत पर बेहतरीन Milage मिलता है. इस कार में मिलने वाला Space भी काफी बेहतर है. हम आपको Maruti Suzuki Wagon R की विशेषताओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं. अगर आप भी कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह कार Option आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी की तरफ से इस कार पर जबरदस्त Discount ऑफर किया जा रहा है. 5.55 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होने वाली वैगन आर को कंपनी दो इंजन ऑप्शन और सीएनजी Variant में उपलब्ध है. CNG पर कंपनी कार का माइलेज 34 किलोमीटर प्रति किलो है. यहां जानिए कि कंपनी की तरफ से इस कार पर क्या Offer दिया जा रहा है.

latest News: Is Electric Car Good: क्या इलेक्ट्रिक कार है एक बेहतरीन ऑपशन? जाने क्या है मशहूर कार कंपनी के नेशनल हेड का कहना

मिल रही है इतनी छूट 

जुलाई के इस महीने में कंपनी द्वारा मारुति सुजुकी वैगनआर पर 50000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कार के मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, का Exchange Bonus पर 20 हजार और 4 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं अगर कार के Automatic वेरिएंट की बात करें तो इसपर कंपनी 15 हजार का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट प्रदान कर रही है. कार के चार वेरिएंट है जिसमें एलएक्स आई, वीएक्स आई, जेडएक्सआई और जेडएक्स आई प्लस शामिल हैं.  कंपनी कार में 1.0 और 1.2 लीटर Naturally एस्पिरेटेड Petrol इंजन देती है.