logo

LIC का जबरदस्त प्लान, सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, lifelong मिलेगी 50,000 रुपये पेंशन

Haryana Update: LIC की तरफ से customers को कई तरह की  दी जाती है सुविधाएं, आज हम आपको LIC की ऐसी पेंशन योजना के बारे में बताते हैं, जिसमें आपको हर महीने पेंशन का Benefit  मिलता है
 
LIC का जबरदस्त प्लान, सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, lifelong मिलेगी 50,000 रुपये पेंशन

LIC Plan: आपको बता दें कि LIC की सरल पेंशन योजना एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमें पॉलिसी लेते समय ही एक बार प्रीमियम देना होता है. इसके बाद पूरी जिंदगी आपको पेंशन मिलती रहेगी.

अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को Single प्रीमियम की राशी लौटा दी जाती है. सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, यानी Policy लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है. इस पॉलिसी को लेने के बाद जितना पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है. 

लोन की सुविधा का भी मिलेगा Benefit
एलआईसी की इस पेंशन का फायदा है कि आप इस पर लोन का भी फायदा भी ले सकते हैं. अगर आपको कोई भी गंभीर बीमारी है तो आप उसके इलाज के लिए पैसा भी ले सकते हैं.
 इस पेंशन प्लान के साथ में आपको गंभीर बीमारियों की लिस्ट भी दी जाती है. पॉलिसी को सरेंडर करने पर बेस प्राइस का 95 परसेंट हिस्सा वापस कर दिया जाता है. योजना शुरू होने के 6 महीने बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
क्या है इस प्लान की खासियत-
>> इस योजना का लाभ के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 साल है और अधिकतम 80 साल है. 

हरियाणा सरकार ने लिया एक का बड़ा फ़ेसला; अब इतनी उम्र तक के नेता नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

>> इस पॉलिसी में पूरी जिंदगीभर पेंशन का फायदा मिलता है. 
सरल पेंशन पॉलिसी को शुरू होने की तारीख से छह महीने बाद कभी भी सरेंडर की जा सकती है.
आपके पास में हर महीने कम से कम 1000 रुपये पेंशन पाने का ऑप्शन है. 

आखिर कितनी मिलेगी पेंशन?
आपको बता दें इस सरल पेंशन योजना में आप मिनिमम 1000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं. आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको सालाना 50250 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे. इसके अलावा यदि आपको बीच में अपनी जमा की गई रकम वापस चाहिए तो ऐसी स्थिति में 5 प्रतिशत की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल जाती है.

PAN CARD धारक जल्दी से करा ले अपना ये काम नहीं तो लगेगा 10000 का पेनाल्टी, जन सुविधा केंद्र में जाकर Free में होगा ये काम
 

click here to join our whatsapp group