logo

LIC New Chairman: FSIB ने चुना LIC का नया चेयरमैन, जाने कौन हैं सिद्धार्थ मोहंती?

LIC New Chairman: एलआईसी के चेयरमैन पद के ल‍िए एफएसआईबी ने सिद्धार्थ मोहंती का नाम फाइनल क‍िया है. LIC के चेयरमैन का चयन चार प्रबंध निदेशकों में से किया गया है. जानिए पूरी रिपोर्ट्स 
 
LIC New Chairman Siddharth Mohanty
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LIC New Chairman: सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज करने वाले वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का नया चेयरमैन ढूंढ ल‍िया है.

एलआईसी के चेयरमैन पद के ल‍िए एफएसआईबी ने सिद्धार्थ मोहंती का नाम फाइनल क‍िया है. दिशानिर्देशों के अनुसार एलआईसी के चेयरमैन का चयन चार प्रबंध निदेशकों में से किया गया है.

SSC Select Post Phase 11: केंद्र सरकार ने निकाली 5000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई


23 मार्च को हुआ इंटरव्‍यू
ब्यूरो की तरफ से द‍िये गए एक बयान में कहा गया क‍ि चारों उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर 23 मार्च को उनका इंटरव्‍यू करने के बाद एफएसआईबी ने एलआईसी के लिए चेयरमैन पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती को चुना है.

 इस समय एलआईसी के प्रबंध निदेशक और कार्यवाहक चेयरमैन हैं. एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार का कार्यकाल 13 मार्च, 2023 को पूरा हो चुका है.

Kiss Facts: Kiss करते समय आंखें क्यों बंद हो जाती?

62 वर्ष की आयु तक देंगे सेवाएं
एफएसआईबी (FSIB) की अनुशंसा पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी.

मोहंती को अगर एफएसआईबीएलआईसी चेयरमैन पद के लिए नहीं चुनती तो वह 30 जून, 2023 को सेवानिवृत्त हो जाते. अब एलआईसी चेयरमैन के तौर पर वह 62 वर्ष की आयु तक अपनी सेवा दे सकेंगे.

दो साल से LIC के एमडी हैं सिद्धार्थ
1 फरवरी, 2021 को सिद्धार्थ मोहंती को LIC का MD बनाया गया था. उन्होंने 31 जनवरी, 2021 को रिटायर होने वाले टीसी सुशील कुमार की जगह ली थी.