logo

Latest News: इस कंपनी के साथ पेगाट्रॉन की हुई बड़ी डील, iPhone मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ेगा Tata का सत्ता!

Latest News: जॉइंट वेंचर के तहत डेली ऑपरेशंस देखेगी. वहीं पेगाट्रॉन बाकी हिस्सेदारी रखेगी और टेक्निकल सपोर्ट देगी. इस डील की फाइनेंशियल डिटेल्स सामने नहीं आई हैं.

 
Latest News

Haryana Update: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर पेगाट्रॉन (Pegatron) के भारत में एकमात्र आईफोन प्लांट में मेजॉरिटी स्टेक खरीदने का प्लान बना रही है. पेगाट्रॉन को यह प्लांट तमिलनाडु में है. इससे एक नया जॉइंट वेंचर बनेगा, जो ऐपल सप्लायर के रूप में टाटा की पोजिशन को मजबूत करेगा.

पेगाट्रॉन की आईफोन फैक्ट्री में 60 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डील का ऐलान बीते हफ्ते आंतरिक रूप से हुई. डील के तहत टाटा के पास 60 फीसदी हिस्सेदारी होगी और वह जॉइंट वेंचर के तहत डेली ऑपरेशंस देखेगी. वहीं पेगाट्रॉन बाकी हिस्सेदारी रखेगी और टेक्निकल सपोर्ट देगी. इस डील की फाइनेंशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है.

इस साल आईफोन शिपमेंट में 20-25 फीसदी होने की उम्मीद
रॉयटर्स ने अप्रैल में बताया था कि पेगाट्रॉन भारत में अपने एकमात्र आईफोन प्लांट को टाटा को बेचने के लिए एडवांस्ड स्टेज की बातचीत में है. चीन और अमेरिका के बीच जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बीच ऐपल चीन से बाहर अपनी सप्लाई चेन में डायवर्सिफाई लाने की कोशिश कर रही है. एक्सपर्ट का अनुमान है कि भारत इस साल कुल आईफोन शिपमेंट में 20-25 फीसदी का योगदान देगा, जो पिछले साल 12-14 फीसदी था.

iPhone मैन्युफैक्चरिंग में मजबूत होगा टाटा ग्रुप
पेगाट्रॉन के साथ डील के बाद आईफोन बनाने में टाटा ग्रुप का दबदबा बढ़ जाएगा. भारत में फॉक्सकॉन भी आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग करती है.

अब टाटा के हो जाएंगे 3 आईफोन प्लांट
चेन्नई स्थित पेगाट्रॉन प्लांट टाटा ग्रुप का तीसरा आईफोन प्लांट होगा. फिलहाल टाटा ग्रुप कर्नाटक में एक आईफोन असेंबली प्लांट संचालित करता है. इसे ग्रुप ने पिछले साल ताइवान की विस्ट्रॉन (Wistron) से अधिग्रहित किया था. इसके अलावा तमिलनाडु के होसुर में एक आईफोन कंपोनेंट प्लांट है.

ग्राहकों के लिए खुशखबरी, iPhone 14 पर मिल रहा भारी Discount

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now