logo

FD करवाने से पहले इन चीजों का रखें खास ख्याल

Fixed Deposit Tips:आज के समय में आपको बेशक इन्‍वेस्‍टमेंट के तमाम ऑप्‍शंस मिल जाएंगे, लेकिन फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट को आज भी निवेश का काफी बेहतर जरिया माना जाता है।
 
FD करवाने से पहले इन चीजों का रखें खास ख्याल

Haryana Update: FD में निवेश करने से पहले उसके टेन्योर के बारे में अच्‍छे से सोच समझकर ही पैसा निवेश करें, ऐसा इसलि‍ए क्‍योंकि अगर आप एफडी में निवेश करने के बाद इसे मैच्‍योरिटी से पहले तुड़वाते हैं तो आपको इसके लिए पेनल्‍टी देनी होती है। ऐसे में आपको एफडी पर वो ब्‍याज नहीं मिल पाता, जिसके लिए आप पैसा निवेश करते हैं। FD मेच्योर होने से पहले उसे ब्रेक करने पर 1% तक की पेनल्टी देनी पड़ती है।

अगर आपकी रकम ज्‍यादा है और आप इसे एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो इसे एक साथ एक ही जगह पर निवेश न करें बल्कि कई अलग-अलग एफडी में लगाएं।

मान लीजिए कि आपके पास 5 लाख रुपए हैं तो आप इसकी 1-1 लाख की 5 एफडी तैयार कर सकते हैं। हर एफडी को 1 साल से लेकर 5 साल तक अलग-अलग टेन्‍योर के लिए फिक्‍स करें। मान लीजिए आपने 1, 2, 3, 4 और 5 साल के लिए पैसा फिक्‍स किया।

ऐसे में आपकी 5 एफडी हो गईं। पहली एफडी 1 साल पर मैच्‍योर होगी। इस एफडी पर जो भी ब्‍याज मिला, आप उस ब्‍याज समेत पूरी रकम को फिर से अगले 5 सालों के लिए फिक्‍स करवा दें।  दूसरे साल आपकी दूसरी एफडी मैच्‍योर हो जाएगी। इस तरह आपको एक-एक करके हर साल मैच्‍योर होने वाली एफडी को अगले 5 सालों के लिए फिर से फिक्‍स कर देना है। 

click here to join our whatsapp group