logo

Indian Railways: आपकी टिकट पर भाई-बहन भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर, जानिए पूरी डिटेल

कुछ लोगों के सामने यह समस्या आती है कि ट्रेन का टिकट वो पहले बुक करा लेते हैं लेकिन बाद में किसी कारणवश उनको अपनी यात्रा को कैंसिल करना पड़ता है, रेलवे में सफर करने के दौरान कुछ लोगों को यह जानकारी नहीं है कि उनके टिकट पर उनके परिवार का कोई सदस्य भी वैधानिक तरीके से यात्रा कर सकता है
 
Indian Railways आपकी टिकट पर भाई-बहन भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर

Indian Railwaysकई बार ऐसा होता है कि आपने पहले से ट्रेन टिकट बुक करा ली होती है लेकिन न चाहते हुए भी यात्रा कैंसिल करनी पड़ती है. ऐसे में आप अपने ट्रेन के टिकट पर भाई-बहन को यात्रा के लिए भेज सकते हैं, उससे पहले इसका वैधानिक तरीका भी जान लीजिए.

भारतीय रेलवे को लंबे सफर के लिए सबसे किफायती और सुरक्षित माना जाता है. इसमें यात्रा करना बेहद आरामदायक होता है. भारतीय रेलवे में आए दिन करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं. कई बार ट्रेन में टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है. बस उसके लिए कुछ जरूरी नियम आपको फॉलो करने पड़ते हैं.

कैसे करेंगे यात्रा?

अगर आपका टिकट पहले से बुक है और किसी कारणवश यात्रा कैंसिल करनी पड़ रही है तो आपके टिकट पर आपके घर का कोई सदस्य भी यात्रा कर सकता है. इसके लिए 48 घंटे पहले आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन के रेलवे काउंटर पर जाकर अपना टिकट दूसरे सदस्य के नाम पर ट्रांसफर करना होगा.

Also Read This News : खुशखबरी! इसी माह 3 दिन करवा सकेंगे फैमिली आईडी से जुड़े ये बेहद जरूरी काम, मौका छोड़ना मत इस बार, तारीख जारी

काउंटर पर जाकर वहां विंडो से एक फॉर्म लेना होगा और उस फॉर्म को भरकर रेलवे को इस बात की जानकारी देनी होगी कि आप अपने टिकट पर किसी और को यात्रा की अनुमति दे रहे हैं.

इन चीजों को रखना होगा साथ

टिकट ट्रांसफर कराते समय आपको उस शख्स का आधार कार्ड भी साथ लेकर जाना होगा जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर किया जा रहा है. यह आधार कार्ड आईडी प्रूफ की तरह काम करता है. एप्लीकेशन एक्सेप्ट होने के बाद टिकट जिसके नाम पर ट्रांसफर किया गया है, वह व्यक्ति ट्रेन में सफर कर सकता है.

Also Read This News : Delhi News: Airplane parking over the bridge, अब क्या करिश्मा करने जा रहा भारत!

click here to join our whatsapp group