logo

Indian Railways Interesting Facts: जानकर होगी हैरानी! एक राज्य ऐसा भी है जहाँ मात्र एक ही है Railway station?

Haryana Update: भारतीय रेलवे का नेटवर्क के मामले में दुनिया में चौथा स्थान है, कहते हैं कि रोजाना करीब 4 करोड़ लोग भारतीय रेलवे से सफर करते हैं
 
Indian Railways Interesting Facts: जानकर होगी हैरानी! एक राज्य ऐसा भी है जहाँ मात्र एक ही है Railway station? 

Indian Railways Interesting Facts: आपको बता दें कि कई जिलों में तो रेलवे के एक से ज्यादा स्टेशन भी हैं लेकिन देश का एक राज्य ऐसा भी है, जहां पर आज तक केवल एक ही रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन के आगे पटरी खत्म हो जाती है और लोगों को सड़क मार्ग के जरिए ही आगे का सफर तय करना पड़ता है. 

Haryana News: हरियाणा सरकार ने महिलाओं को दी सौगात, मिलेगी 2250 रुपये की पेंशन

'बइराबी रेलवे स्टेशन' (Bairabi Railway Station) का कोड BHRB है. इस स्टेशन पर 4 रेलवे ट्रैक और 3 प्लेटफॉर्म हैं. राज्य का एकमात्र रेलवे स्टेशन होने के बावजूद यहां पर फिलहाल आधुनिक सुविधाओं की कमी है.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक शुरुआत में बइराबी एक छोटा रेलवे स्टेशन हुआ करता था. बाद में वर्ष 2016 में उसका रि-डेवलपमेंट कर विस्तार किया गया. इसके साथ ही वहां पर कई सुविधाएं भी बढ़ाई गईं.

यह राज्य और कोई नहीं बल्कि पूर्वोत्तर भारत का मिजोरम (Mizoram) है. इस पूरे राज्य में केवल एक ही रेलवे स्टेशन है, जिसका नाम 'बइराबी रेलवे स्टेशन' (Bairabi Railway Station) है.

Haryana News: हरियाणा का पहला ऐसा गाँव जो बन गया पूरी तरह Digital, पूरा गाँव wifi free और भी कई सुविधाएँ बिल्कुल ही Free

इसी स्टेशन के जरिए मिजोरम रेल संपर्क के जरिए देश के दूसरे हिस्सों से जुड़ा हुआ है. राज्य के लोग यात्रा करने और माल ढुलाई के लिए इसी स्टेशन पर पहुंचते हैं. इस स्टेशन के आगे रेल पटरी खत्म हो जाती है.

 

click here to join our whatsapp group