logo

Income Tax : बैंक में है FD, तो इतना लगेगा टैक्स

Income Tax : अगर आपकी भी बैंक में FD है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की होने वाली है आज हम आपके बैंक से जुड़ी कुछ खास बात बताएंगे अब FD पर भी इनकम टैक्स देना पड़ेगा फटाफट जानिए पूरी डिटेल

 
Income Tax : बैंक में है FD, तो इतना लगेगा टैक्स 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : हर कोई Invest कर पैसा कमाने की सोचता है। वहीं, जब पैसा कमाने लगता है तो Income Tax मिडिल क्लास व्यापारी और नौकरीपेशा के लिए Tension बन जाता है। आप रुपयों की बचत कर FD कराते हैं या Saving Account में डालते हैं तो उसके Byaz पर भी Tax लगता है।


ऐसे में इस Budget में FD पर Tax में छूट की सौगात मिलने के पूरे पूरे चांस हैं। ऐसे में ये सवाल है कि कितने % Tax कम होगा, तो आइए जानते हैं इसका जवाब। 


देश के सबसे बड़े Govt Bank का सुझाव मानेगी सरकार


केंद्र सरकार इस Budget में FD के Tax में छूट देने वाली है। क्योंकि Income Tax में छूट की सिफारिश किसी और ने नहीं, बल्की देश के सबसे बड़े Govt Bank SBI ने इस छूट का सुझाव दिया है। ऐसे में सरकार अपने ही Bank का सुझाव माने इसके 99 % चांस है। 

15 % रह जाएगा Income Tax


FD में Invest करने वालों के लिए बेहद जरूरी खबर ये है कि FD में Tax में बड़ी कटौती होने वाली है। इसी Budget में FD पर फ्लैट 15 फीसदी Tax लगाने की घोषणा की जा सकती है। SBI की ओर से सरकार से इसकी सिफारिश की गई है। Bank ने ये सुझाव दिया है कि इसे स्लैब आधारित Tax की श्रेणी से बाहर कर दिया जाए।
  
15 % FD पर Tax करने से उपभोक्ता और बैंक, दोनों की फायदा

एसबीआई की ओर से प्री-Budget रिपोर्ट पेश की गई है। इसमें एसबीआई की ओर से सुझाव दिया गया है कि हर तरह की FD के Byaz पर 15 % का फ्लैट Tax किया जाए। इससे डिपॉजिट टैक्सेशन को इक्विटी के साथ जोड़ा जा सकेगा। वहीं, Bank लिक्विडिटी को स्थिर भी किया जा सकेगा। सरकार को इससे 10 हजार करोड़ रुपये के ज्यादा का नुकसान भी होगा।

FD Tips :अगर आप भी चाहते है FD पर ज्यादा ब्याज, तो करें ये काम

फिलहाल लगता है 30 % तक टैक्स
 

FD में Invest करने वालों पर अभी स्लैब सिस्टम पर आधारित Income Tax लगता है। यह 5 से 30 % तक है। FD के रुपये को पूरी इनकम में जोड़र तब उसमें से Tax वसूला जाता है। ऐसे में 30 % Tax देने वालों को नए प्रावधान से 15 % की बचत होगी। वहीं फिलहाल अगर सालाना Byaz 40 हजार रुपये से ज्यादा होने पर 10 % Tax भी कटता है।

 
सेविंग अकाउंट के Byaz पर भी छूट


एसबीआई ने केवल FD ही नहीं, सेविंग अकाउंट से मिलने वाले Byaz पर भी Income Tax में छूट की मांग की है। फिलहाल 10 हजार रुपये से ऊपर की Byaz की आय पर Income Tax लगता है। इससे नीचे छूट मिलती है। वहीं, इसे दोगुना करने का सुझाव दिया गया है। यानी 20 हजार रुपये तक Byaz की आय को Tax रहित रखा जाए।