logo

खराब CIBIL Score वालों के लिए अहम सूचना

Low CIBIL Score News: अब अगर बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो पढ़ाई-लिखाई के साथ बढ़िया सिबिल स्कोर की भी जरूरत होगी. सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर यह बताता है कि आपने अपने कर्जों को किस तरह हैंडल किया है.
 
खराब CIBIL Score वालों के लिए अहम सूचना

Haryana Update: अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको बैंक में नौकरी नहीं मिलेगा. आप खराब क्रेडिट स्कोर को बेहतर कर सकते हैं. क्रेडिट स्कोर बेहतर करने के लिए आपके पास कई तरीके हैं. इनमें से कुछ तरीकों का जिक्र हमने यहां किया है. क्रेडिट स्कोर बेहतर होने से न सिर्फ आप बैंकिंग जॉब के लिए पात्र होंगे बल्कि आपको कर्ज भी आसानी से मिल जाएगा. आइए जानते हैं कैसे क्रेडिट स्कोर ठीक किया जा सकता है.

कार्ड लिमिट हिसाब से बढ़ाएं

कंपनी आपके अच्छे क्रेडिट स्कोर को देखकर भी आपके कार्ड पर लिमिट बढ़ाने के लिए बार-बार कॉल करती हैं. ऐसे में कई बार क्रेडिट स्कोर बढ़वा लेते हैं और फिर उसी हिसाब से अपना खर्च बढ़ा देते हैं. ऐसा कभी न करें. जितना जरूरी है कार्ड की लिमिट उतनी ही रखें. खर्च उतना ही करें जितना चुका सकें.

ड्यू डेट से पहले चुकाएं

अगर आपने क्रेडिट कार्ड से कोई भी प्रोडक्ट खरीदा है तो उसके पेमेंट की आखिरी तारीख यानी ड्यू डेट जरूर याद रखें. अगर ड्यू डेट तक आप कर्ज नहीं चुकाते हैं तो आप पर पेनल्टी तो लगेगी ही साथ में क्रेडिट स्कोर खराब होगा. इसलिए हमेशा ड्यू डेट तक बिल भर दें.

click here to join our whatsapp group