logo

PNB बैंक ग्राहकों के लिए अहम सूचना

PNB Bank Big Update:क्या आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है, दरअसल, पीएनबी की ओर से उन ग्राहकों या अकाउंट होल्डर्स को अलर्ट जारी किया गया है
 
PNB बैंक ग्राहकों के लिए अहम सूचना
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: ऐसे में अगर आपने भी अपने PNB Account में 3 साल से लेन-देन नहीं किया है, तो फिर तय अवधि में जरूर कर लें। आइए जानते हैं बैंक की ओर से क्या कहा गया है? 

इस काम के बिना नहीं होगा अकाउंट सक्रिय

बैंक की ओर से ग्राहकों को इस संबंध में जानकारी शेयर करते सूचित किया गया है कि अगर अपने अकाउंट से संबंध किसी भी तरह की जानकारी चाहते हैं, या फिर कोई असिस्टेंस लेना चाहते हैं, तो फिर सीधे अपनी बैंक ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं। PNB के मुताबिक, ऐसे खातों को फिर से सक्रिय तब तक नहीं किया जा सकता है, जब तक कि संबंधित ब्रांच में अकाउंट होल्डर अपने खाते सी केवाईसी से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज जमा नहीं कराता। 

PNB ने क्यों उठाया है ऐसा कदम?   

पब्लिक सेक्टर के दिग्गज बैंक Punjab National Bank ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए आगाह किया है, कि अगर उनके खातों में बीते तीन साल से किसी प्रकार का लेन-देन नहीं हुआ है और इनका अकाउंट बैलेंस भी निल है, तो एक महीने में इन खातों को सस्पेंड कर दिया जाएगा। यह कदम पीएनबी द्वारा ऑपरेट ना होने वाले ऐसे खातों के मिसयूज को रोकने के लिए उठाया है। नोटिफिकेशन जारी कर PNB ने बताया है कि ऐसे सभी खातों की कैलकुलेशन 30 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी। 

इन खातों को नहीं किया जाएगा बंद

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में साफ कहा है कि एक महीने बाद इस तरह के अकाउंट्स को बिना की नोटिस के बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, ऐसे अकाउंट्स जो कि डीमैट खातों (Demat Accounts) से लिंक्ड हैं, उन्हें बंद नहीं किया जाएगा। वहीं 25 वर्ष से कम उम्र के ग्राहक वाले स्टूडेंट अकाउंट्स, नाबालिगों के खाते, SSY/PMJJBY/PMSBY/APY जैसी स्कीम्स के लिए खोले गए खातों को भी सस्पेंड नहीं किया जाएगा।