जीपीएस वाहनों को कैसे करें ट्रैक
GSP Vichle Track News: नए वाहनों में यह डिवाइस लगकर आ सकता है, यह सरकार की पोलिसी से तय होगा और पुराने वाहनों में लगवाना पड़ सकता है.
Apr 26, 2024, 12:53 IST
follow Us
On
Haryana Update: इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपर्ट वैभव डांगे ने बताया कि आटोमेटिक टोल प्रणाली का सफल पायलट प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हो चुका है. इसके लिए पूरे नेशनल हाईवे की जिओ फेंसिंग कराई जाएगी.
इसके साथ ही वाहनों में एक छोटा सा ऑन बोर्ड डिवाइस लगाया जाएगा. जो सेटेलाइट के जरिए कनेक्ट रहेगा. देशभर में मौजूदा समय करीब 1.5 लाख किमी. लंबा हाईवे है. इसमें करीब 90 हजार किमी.नेशनल हाईवे के पास है.
इसी हार्हवे में आटोमेटिक टोल प्रणाली लागू करने की तैयारी है. क्योंकि 90 हजार किमी. में हाईवे में करीब 25 हजार में टोल नहीं लगता है. डिवाइस लगने के बाद पूरे हाईवे से टोल वसूला जा सकेगा. इससे राजस्व की बढ़ोत्तरी होगी.