logo

How to Become Rich : आपको सिर्फ इतने सालों में बना देगा करोड़पति, अपनाए ये 5 और 20 का फार्मूला

Haryana Update : इसको फाॅलो कर आप आसानी से 10 साल में 1 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे, जानकारों का कहना है कि इसके लिए आपको एकमुश्‍त 5 लाख रुपए इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा
 
आपको सिर्फ इतने सालों में बना देगा करोड़पति, अपनाए ये 5 और 20 का फार्मूला

How to Become Rich : आज अमीर बनना हर कोई चाहता है और हर कोई चाहता है के वो जल्दी से जल्दी करोड़पति बने और इसके लिए आज हम आपको एक ऐसा फार्मूला देने जा रहे हैं जो आपको कुछ ही सालों में करोड़पति बना सकता है 
अमीर बनने का सपना हर कोई देखता है लेकिन बन कुछ ही लोग पाते हैं। जो लोग बन पाते हैं वो अनुशासित निवेश करते हैं और जो नहीं बन पाते वो इसको फाॅलो नहीं करते हैं। अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो 5 और 20 का फॉर्मूला जरूर जान लें।

इसको फाॅलो कर आप आसानी से 10 साल में 1 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे। जानकारों का कहना है कि इसके लिए आपको एकमुश्‍त 5 लाख रुपए इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा। इसके साथ ही आपको सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी SIP में 20 हजार रुपए मंथली निवेश करना होगा।

Also Read This News: खुशखबरी! इसी माह 3 दिन करवा सकेंगे फैमिली आईडी से जुड़े ये बेहद जरूरी काम, मौका छोड़ना मत इस बार, तारीख जारी

अगर आप अगले 10 साल तक एसआईपी में 15 फीसदी निवेश बढ़ाते रहते हैं और आपके निवेश पर सालाना 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो आप 10 साल में 1 करोड़ रुपए जमा कर लेंगे। म्यूचुअल फंड में एकमुश्‍त या एसआईपी के जरिए निवेश करने से पहले आपको यह ध्‍यान रखना होगा कि म्यूचुअल फंड में रिटर्न की गारंटी नहीं होती और इस पर रिटर्न इस बात पर निर्भर करता है कि शेयर बाजार का प्रदर्शन कैसा रहता है।  

जानें कैसे 10 साल में जमा कर लेंगे 1 करोड़ रुपये

-म्यूचुअल फंड में एकमुश्त 5 लाख का निवेश करें।

 -इसके साथ एसआईपी में 20,000 रुपए हर माह निवेश करें। पहले साल के अंत तक आप कुल 2.4 लाख रुपए निवेश कर चुके होंगे।

 -एसआईपी में अपना निवेश हर साल 15 फीसदी बढ़ाते रहें।

 -अगर आपके निवेश पर 14 से 16 फीसदी की रेंज में सालाना रिटर्न मिलता है तो आप 10 साल में 1 करोड़ का फंड बना लेंगे।

27 लाख का एकमुश्‍त निवेश 10 साल में बन जाएगा 1 करोड़

आप इक्विटी म्यूचुअल फंड में एकमुश्‍त 27 लाख रुपए निवेश करें और अगर आपके निवेश सालाना 14 से 16 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 10 साल में आपका फंड 1 करोड़ रुपए का हो जाएगा।

Also Read This News: SBI ने कर दी मौज, 400 दिनों की FD पर मिलेगा बंपर ब्याज, इस स्पेशल FD स्कीम का नाम अमृत कलश योजना है

यह प्‍लान ऐसे लोगों के लिए है, जिनके पास एक बार में निवेश करने के लिए 27 लाख रुपए जैसी बड़ी रकम है। लेकिन अगर आपके पास एकमुश्‍त निवेश के लिए बड़ी रकम नहीं है तो आप 5 और 20 का फार्म्‍यूला समझ सकते हैं।

click here to join our whatsapp group