Home Loan : इस दिन से बेहद सस्ते में मिलेगा होम लोन
Home Loan at Low Interest Rate:कोरोना के बाद ब्याज दर में कटौती और फिर महंगाई को रोकने के लिए लगातार बढ़ोतरी ने रेपो दर (Repo Rate) को कई साल के ऊपरी स्तर 6.5 फीसदी पर ला दिया है।
Apr 17, 2024, 16:46 IST
follow Us
On
Haryana Update: अगर आप मकान खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन और इंतजार कीजिए। सस्ते ब्याज पर कर्ज (Home Loan) मिलने की उम्मीद है। जिस तरह की स्थितियां बन रही हैं, उसमें उम्मीद है कि आरबीआई (RBI) जून या फिर अगस्त में दरों में जरूर कटौती करेगा। सस्ते कर्ज और ब्याज दरों का गणित बताती अजीत सिंह की रिपोर्ट-
75 लाख वाले कर्ज अब भी मिल रहे सस्ते
जानकारी के लिए बता दें कि 2020 के बाद ब्याज दर में कटौती और फिर महंगाई को रोकने के लिए लगातार बढ़ोतरी ने रेपो दर को कई साल के ऊपरी स्तर 6.5 फीसदी पर ला दिया है। फिर भी होम लोन की ब्याज दरें दो अंकों से कम में ही हैं। आंकड़े बताते हैं कि 75 लाख के होम लोन पर एसबीआई (SBI interest rate) इस समय 8.50 से 9.85 फीसदी ब्याज ले रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) 8.40 फीसदी से 10.65 फीसदी, यूनियन बैंक (Union Bank) 8.35 से 10.90 फीसदी और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 8.40 से 10.15 फीसदी पर कर्ज दे रहा है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की दर 8.40 से 10.85 फीसदी और कैनरा (Canara) की 8.45 से 10.25 फीसदी है।