High Court ने दिये निर्देश, बैंक कम CIBIL Score वालों को लोन देने से नहीं कर सकता मना
CIBIL Score : सिबिल स्कोर वालों के लिए खबर बहुत काम की होने वाली है अब कम सिबिल स्कोर वालों को भी बैंक लोन देने से मना नहीं कर सकता है इसको लेकर हाईकोर्ट ने नए आर्डर जारी किए हैं फटाफट जानिए पूरी डिटेल
CIBIL Score : Loan लेने के लिए Credit Score बहुत महत्वपूर्ण होता है। Credit Score हमारी बैंकिंग हिस्ट्री व Bank से लेनदेन के व्यवहार को दिखाता है। आपका Credit Score अच्छा है तो आपको झट से Loan मिल जाएगा, Credit Score खराब है तो Loan मिलना आसान नहीं होगा। लेकिन High Court ने साफ कर दिया है कि इस Loan को Credit Score खराब होने पर भी Bank इनकार नहीं कर सकते हैं।
पहले जानिए क्या होता है CIBIL Score
Credit Score एक तीन अंकों की संख्या होती है। यह 300 से 900 तक होता है। इसमें अगर संख्या कम है तो आपका Credit Score खराब है। संख्या ज्यादा है तो आपका Credit Score अच्छा है। Credit Score आम तौर पर 750 के आसपास अच्छा माना जाता है। यह इस बात को दिखाता है कि आप अपने सभी बिल और ईएमआई समय पर भर रहे हैं।
High Court ने की अहम टिप्पणी
Credit Score बेहतर न होने पर कई बार Bank Education Loan देने से भी मना कर देते हैं। केरल उच्च अदालत ने ऐसे मामले में एक अहम टिप्पणी की है। High Court जज पीवी कुन्हीकृष्णन ने Banks को फटकार लगाई है। Court ने कहा है कि Credit Score कम होने को आधार बनाकर Bank Education Loan से इनकार नहीं कर सकते हैं। Court ने Banks को मानवीय दृष्टिकोण अपनाने को कहा है।
जनहित याचिका की सुनवाई की
केरल High Court ने जनहित याचिका (PIL) की सुनवाई की है। Court ने कहा कि विद्यार्थी देश का निर्माण होता है। मात्र खराब Credit Score के आधार पर विद्यार्थी के स्टडी Loan को रद्द करना गलत है। मानवीय पहलू पर भी ध्यान देना जरूरी है।
8th Pay Commission Update: केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है ₹51,451 का वेतन वृद्धि!
यह है पूरा मामला
याचिका लगाने वाले विद्यार्थी ने पहले दो Loan ले रखे थे। इसमें 16 के करीब का एक Loan ओवरड्यू हो गया था। इससे विद्यार्थी का Credit Score गड़बड़ा गया था। फिर जब छात्र को Education Loan की जरूरत पड़ी तो वह Bank जाता है। Bank खराब Credit Score के कारण विद्यार्थी को Loan नहीं देता है।
High Court में याचिका की दायर
जब Bank से Loan नहीं मिला तो छात्र ने High Court का रुख किया। छात्र ने याचिका लगाकर कहाक तुरंत उसे Loan नहीं मिला तो वह बड़ी परेशानी में फंस जाएगा। इस पर केरल High Court ने Banks को Credit Score की बजाय Education Loan भविष्य में चुकाने की क्षमता के आधार पर देने की बात कही।
अपना CIBIL Score रखें ठीक
Loan लेने की जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है। इसलिए आप अपना Credit Score हमेशा दुरुस्त रखें। आपको कार लेने, घर लेने व अन्य जरूरतों के लिए Loan की जरूरत पड़ सकती है। Credit Score ठीक नहीं होता है तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
कम Credit Score में Bank से Loan मिलना लगभग नामुमकिन हो जाता है। मिलता भी है तो आपको Loan बहुत महंगी ब्याज दरों पर मिलेगी। इसलिए समय से ईएमआई, बिल आदि का भुगतान करें। किसी के Loan के गारंटर न बनें।