क्या सरकार ने बढ़ाई Retirement Age ? मिलेगा ये फ़ायदा
Retirement Age Hike : सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने एक नया तोहफा दिया है सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट आगे बढ़ने का ऐलान किया है जिससे कर्मचारियों को बहुत फायदा मिलने वाला है फटाफट जाने डिटेल में
हाल में ही Social Media पर एक खबर जमकर वायरल है जिसमें Cent. Govt की ओर से Cent. Govt की ओर से Retirement की Age बढ़ाने का फैसला लिए जाने का दावा किया जा रहा है। जिसकी जांच करने पर यह दावा पूरी तरह से गलत पाया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि Cent. Govt ने Retirement की Age बढ़ाने का कोई फैसला नहीं लिया है। इससे पहले भी Social Media पर कई बार वायरल खबरों में दावा किया गया है कि Retirement Age में बढ़ोतरी कर दी गई है लेकिन Sarkar के पास केंद्रीय Employee की Retirement की Age बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
Retirement Age में बढ़ोतरी को लेकर Social Media पर वायरल खबर
'Retirement Age Increase 2024, Retirement Age में 2 वर्ष की बढ़ोतरी, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी' के शीर्षक से एक लेटर वायरल किया जा रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि योजना का नाम 'Retirement Age बढ़ोतरी योजना' है, जिसके तहत 1 अप्रैल 2025 से Retirement की Age में 2 साल की वृद्धि कर 62 साल कर दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि इसके लाभार्थी 'सभी केंद्रीय कर्मचारी' होंगे।
8th pay commission : DA चार्ट के हिसाब से इतनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
Retirement Age में बढ़ोतरी को लेकर वायरल खबर की क्या है सच्चाई
PIB यानी प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो ने इस दावे को फर्जी करार दिया है। PIB की तरफ से मंगलवार को जानकारी दी गई, 'Social Media पर वायरल हो रहे खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारत Sarkar ने केंद्रीय Employee की Retirement Age में 2 साल की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। यह दावा फर्जी है। भारत Sarkar ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।' साथ ही हिदायत दी गई है कि बगैर सत्यता जांचे खबरें साझा न करें।
Retirement Age में बढ़ोतरी को लेकर क्या बोली सरकार
अगस्त 2023 में लोकसभा में Retirement की Age को लेकर सवाल पूछा गया था कि क्या सरकारी Employee की Retirement की Age में बदलाव का कोई प्रस्ताव है या नहीं। इसपर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह की तरफ से जवाब दिया गया था। उन्होंने कहा था, 'केंद्रीय Employee की Retirement की Age के संबंध में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।'