logo

Gold Silver Price: चांदी की कीमतें गिरीं, सोना उछला, जानें ताजा Rate

Gold Silver Price:2009 में भी ऐसी ही स्थिति बनी थी. उस दौरान तेजी लौटने से पहले सोने की कीमत में तब के रिकॉर्ड स्तर से 15% गिरावट आई थी.

 
Gold Silver Price

Haryana Update: सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से कीमती धातुओं में गिरावट के बाद इनके भावों में कभी बढ़ोतरी तो कभी गिरावट दर्ज की जा रही है. अगर आप आज सोना चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 18 नवंबर को सोना और चांदी के भावों में बदलाव आया है.

सोना के भाव बढ़े चांदी गिरी 
जयपुर सर्राफा बाजार में पिछले 2 दिन से सोने और चांदी के भावों में गिरावट के बाद, फिर इसके भावों में बढ़ोतरी आई है. आज शुद्ध सोने के भावों में 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, अब इसके भाव 76,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 100 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, अब इसके भाव 71,100 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. इसके अलावा चांदी के भावों में गिरावट दर्ज की गई है, इसमें  300 रुपए की कमी आई है, अब इसके भाव 90,700 रुपए प्रति किलो हो गए है.

फिलहाल दाम बढ़ने की उम्मीद कम 
सोने की कीमत में गिरावट जारी रहने के आसार हैं. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि डॉलर में मजबूती और अमेरिका में महंगाई बढ़ने के चलते फिलहाल सोने की कीमतों में गिरावट बनी रहेगी. वहीं अमेरिका में रिटेल महंगाई अक्टूबर में 2.6% रही, इससे ब्याज दरों में कटौती पर ब्रेक लगा सकता है. इससे आगामी दिनों में डॉलर मजबूत होगा सोने की कीमत घटेगी.

अभी और घट सकते हैं सोने के दाम 
इस हफ्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 5% कम हो गई. यह तीन साल की सबसे बड़ी सप्ताहिक गिरावट है. यदि रिकॉर्ड कीमत से तुलना करें तो सोने में 250 डॉलर यानी 21,115 रुपए (करीब 9%) प्रति आउंस (28.35 ग्राम) की गिरावट आ चुकी है. 2009 में भी ऐसी ही स्थिति बनी थी. उस दौरान तेजी लौटने से पहले सोने की कीमत में तब के रिकॉर्ड स्तर से 15% गिरावट आई थी. इसका मतलब है कि सोने की कीमत अभी और घट सकती है.

सस्ते गहनों अधिक मांग 
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि वेडिंग सीजन में अभी हल्के वजन के गहने अधिक बिक रहे है. बाजारों में अभी 18 और 14 कैरेट के सोने के आभूषणों की मांग अधिक है. ज्वेलर्स सोनी ने बताया कि बढ़ते भाव के कारण अभी तक ग्राहक हल्के वजन वाले गहनों को अधिक खरीद रहे हैं. वे डिजाइनिंग गहनों को न खरीद कर केवल सस्ते गहने अधिक पसंद कर रहे हैं. बाजार में गहनों की मांग कम होने की वजह से कीमती धातु के मूल्य में भारी गिरावट आ रही है.

Latest News: इस कंपनी के साथ पेगाट्रॉन की हुई बड़ी डील, iPhone मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ेगा Tata का सत्ता!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now