logo

Upcoming IPO: कमाई के लिए हो जाए तैयार, अगले हफ्ते खुलेंगे 3 शानदार IPO

Upcoming IPO: अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको मौका मिलने वाला है। दरअसल, 6 मई से शुरू होने वाले हफ्ते में 3 नए आईपीएओ खुलेंगे.

 
Upcoming IPO: कमाई के लिए हो जाए तैयार, अगले हफ्ते खुलेंगे 3 शानदार IPO

Upcoming IPO (Haryana Update) : साल 2024 में आईपीओ बाजार जोरों पर है। साल 2024 में अब तक कई आईपीओ बाजार में आ चुके हैं। इनमें से कुछ इश्यू से निवेशकों को खूब पैसा मिला है तो कुछ में निवेशकों को घाटा हुआ है. 6 मई से शुरू होने वाले हफ्ते में आपको तीन आईपीओ (आईपीओ नेक्स्ट आईपीओ) में पैसा लगाने का मौका मिलेगा। इसलिए आपको अभी से अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर लेना चाहिए। इस हफ्ते 3 कंपनियां- आधार हाउसिंग फाइनेंस, इंडिजेन और टीबीओ टेक कुल 6,400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लॉन्च करेंगी।

आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ
आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 8 मई को खुल रहा है. इस आईपीओ में आप 10 मई तक बोली लगा सकते हैं। आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 7 मई को खुलेगा। कंपनी की आईपीओ के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 300 रुपये से 315 रुपये तय किया गया है। आपको बता दें कि आधार हाउसिंग फाइनेंस दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधन कंपनी ब्लैकस्टोन द्वारा समर्थित कंपनी है।

इंडीजीन आईपीओ
मेडिकल सेक्टर की टेक्नोलॉजी कंपनी इंडिजेन का तीन दिवसीय आईपीओ 6 मई को खुलेगा। 1,842 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसके आईपीओ में 760 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 1,082 करोड़ रुपये के 2.34 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे।

टीबीओ टेक आईपीओ
ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टीबीओ टेक का आईपीओ 8 मई को खुलेगा। बोली 10 मई तक लगाई जा सकती है। टीबीओ टेक के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 1,151 करोड़ रुपये के 1.25 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। 

 

click here to join our whatsapp group