logo

Flat Buying Tips : फ्लैट खरीदने से पहले ध्यान में रखें ये बात, वरना पछताओगे

Flat Buying Tips : अगर आप भी फ्लैट खरीदने का सोच रहे हैं तो एक बार आपके लिए बड़े ही काम की है फ्लैट खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का पता होना चाहिए वरना आपको फ्यूचर में दिक्कत हो सकती है फटाफट जाने डिटेल में
 
Flat Buying Tips : फ्लैट खरीदने से पहले ध्यान में रखें ये बात, वरना पछताओगे 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : आजकल लोग Home बसाने के लिए इंडिपेंडेंट Ghar की बजाय Flats या अपार्टमेंट्स को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. इसका एक बड़ा Reason यह है कि Flats की Price उसी Area में उसी आकार के किसी Ghar की तुलना में कम होती है. इसके अलावा अपार्टमेंट्स अक्सर बंद गेट वाली सोसायटी में ही होते हैं और उनकी अपनी कई निजी सुविधाएं होती हैं जो लोगों को Ghar में अलग से खरीदनी पड़ सकती हैं.


इसलिए Flats लोगो की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. जाहिर तौर पर Ghar की तुलना में इसकी अपनी कुछ कमियां भी हैं लेकिन Price में अंतर अक्सर उस कमी को ढक देता है. अगर आप भी Flat लेने के बारे में सोच रहे हैं तो जरूरी है कि आप कुछ बातों का आपको ध्यान रखें ताकि future में आपको कोई परेशानी ना हो.

Govt Scheme : सरकार की इस स्कीम से आप लें सकते है लाखो रुपए, जानिए कैसे ?


1. बजट
2. लोकेशन
3. बिजली-पानी
4. बिल्डर की साख
5. रेरा से मान्यता प्राप्त
6. रीसेल वैल्यू