EPFO News: सरकार की तरफ से इन लोगो के लिए बड़ी सौगात, अब इनकी बेसिक सैलरी में होगी बढ़ोतरी 15000 से बढ़ाकर होने वाली है इतनी

Haryana Update: इसी के साथ ये भी पता चल रहा है कि ईपीएफओ की रिटायरमेंट सेविंग स्कीम की सैलरी लिमिट भी जल्दी ही बढ़ाई जाने वाली है। वही मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि अब मंथली 15,000 रुपये की लिमिट को हटाकर 21 हजार रुपये मंथली की जाने वाली है।
इससे पहले बदलाव 2014 में हुआ था
आपको तो पता ही होगा कि इससे पहले 2014 में सैलरी में संशोधन हुआ था। उस समय सैलरी को मंथली 6,500 रुपये से बढ़ाकर 15 हजार मंथली कर दी गई थी। वही हम आपको बात दे कि ये योजना केवल उन्ही कंपनियों के लिए है जहा 20 से ज्यादा कर्मचारी हैं।
जाने इसपर क्या है सरकार का कहना
हम आपको बता दे कि रिपोर्ट का मानना है कि सरकार ज्यादी से ज्यादी सभी लोगों को पीएफ के दायरे में लेकर आना चाहती है। वही दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट का ये भी कहना है कि EPFO वेज सीलिंग को बीमा निगम के तहत 21,000 रुपये प्रति माह किया जा सरकता है। वही ये भी मानना है कि अगर ये होता है तो लगभग 75 लाख कर्मचारियों और EPFO के दायरे में आ जाएगे। अभी की बात करे तो अभी EPFO में लगभग 6 करोड़ से भी ज्यादा कर्मचारी रजिस्टर्ड हैं।
वही ये भा कहा जा रहा है कि इसके साथ श्रम मंत्रालय के द्वारा चलाई गई दो सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बीच में भी इक्वेलिटी देखने को मिल सकती है और इसके जरीए कंपनियों पर भी कम बोझ पड़ेगा। वही अभी की तरफ देखे तो आज के समय कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को 15 हजार रुपये तक की सैलरी पर पूरा 12 फीसदी का कंट्रीब्यूशन देना पड़ता है।