logo

EPFO: अप्रैल में नौकरियों की बारिश, 18.92 लाख सदस्य EPFO ​​से जुड़े

EPFO: नए सदस्यों में से 2.49 लाख फीमेल मेंबर हैं. वहीं अप्रैल 2024 में कुल 3.91 लाख फीमेल मेंबर जुड़ी हैं. ऐसे में उनकी कुल संख्या में 35.06 फीसदी की बढ़त पिछले महीने की तुलना में देखी गई हैं। 

 
EPFO: अप्रैल में नौकरियों की बारिश, 18.92 लाख सदस्य EPFO ​​से जुड़े
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update, Jobs in India: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. ईपीएफओ ने गुरुवार को अप्रैल के आंकड़े जारी करते हुए जानकारी दी है कि ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स की संख्या में इस महीने 18.92 लाख सदस्यों का इजाफा हुआ है. खास बात ये है कि मार्च 2024 की तुलना में इस माह में नेट मेंबर्स की संख्या में 31.29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं अप्रैल 2023 की तुलना में नेट मेंबर्स की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.

8.87 लाख नए सदस्य ईपीएफओ से जुड़े
एम्प्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के डाटा के मुताबिक अप्रैल 2024 में कुल 8.87 लाख नए सदस्य ईपीएफओ से जुड़े हैं. इसमें 18 से 25 आयु वर्ष के लोग हैं. इससे यह पता चलता है कि देश के संगठित क्षेत्र से जुड़ने वाले अधिकतर मेंबर्स युवा है. इस आयु वर्ग के 55.50 फीसदी लोगों को अप्रैल में नौकरी मिली है. इसमें से अधिकतर लोग पहली बार नौकरी करने वाले हैं. वहीं अप्रैल 2024 में 14.53 लाख मेंबर्स ने ईपीएफओ छोड़कर दोबारा ज्वाइन किया है. ऐसे में यह पता चलता है कि इन लोगों ने अप्रैल के महीने के दौरान नौकरी बदली है.

नए सदस्यों में 2 लाख से अधिक है महिलाएं
ईपीएफओ डेटा से यह भी पता चलता है कि ईपीएफओ से जुड़े 8.87 लाख नए सदस्यों में से 2.49 लाख फीमेल मेंबर हैं. वहीं अप्रैल 2024 में कुल 3.91 लाख फीमेल मेंबर जुड़ी हैं. ऐसे में उनकी कुल संख्या में 35.06 फीसदी की बढ़त पिछले महीने की तुलना में देखी गई है.

इन क्षेत्रों में मिली सबसे ज्यादा नौकरी
ईपीएफओ डेटा के मुताबिक एक्सपर्ट्स सर्विसेज, ट्रेडिंग, व्यापारिक प्रतिष्ठान, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग सर्विसेज, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि क्षेत्रों में ज्यादातर लोगों को नौकरी मिली है.