logo

Dhan Varsha Yojana: LIC पॉलिसी ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, अब मिलेंगे पुरे 91 लाख रुपये! जाने ऐसे मिलेगा लाभ

LIC Policy Update: आज हम आपको एक ऐसी पॉलिसी (LIC Policy) के बारे में बताने जा रहे हैं कि जिसमें आपको पूरे 91 लाख रुपये मिलेंगे. एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम धन वर्षा योजना है.

 
Dhan Varsha Yojana

LIC Policy Update: एलआईसी ग्राहकों (LIC Customer) के लिए समय-समय पर कई पॉलिसी लेकर आता रहता है. आज हम आपको एक ऐसी पॉलिसी (LIC Policy) के बारे में बताने जा रहे हैं कि जिसमें आपको पूरे 91 लाख रुपये मिलेंगे. एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम धन वर्षा योजना है.

इसमें ज्यादा कोई पैसे निवेश नही करने होते है और आप छोटी उम्र से ही निवेश शुरू कर सकते हैं. खास बात यह है कि आप इस योजना में मोटा फायदा ले सकते हैं और आपको इसके काफी अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं.

वह कौन सा चीज है जो लडकियों के पास बड़ा होता है और लडको के पास छोटा? मिला यह जवाब

सिर्फ एक बार देना होगा प्रीमियम

इसमें आपको 10 गुना तक का मुनाफा मिल सकता है आप इसमे लंबे समय तक बचत कर सकते हैं. इसके साथ ही आप जीवन बीमा के फायदों का भी लाभ उठा सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम भरना होगा. एलआईसी की धन वर्षा योजना एृक गैर-भागीदारी वाली, व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा योजना है. यह योजना ग्राहकों को सुरक्षा और बचत दोनों प्रदान करती है.

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

कौन ले सकता है फायदा?
अगर आप 15 साल तक की योजना करना चहते है तो उसकी न्यूनतम उम्र  3 साल है और 10 साल के लिए न्यूनतम उम्र  8 साल है. 35 साल होने के बाद ही आप 10 फीसदी के साथ 15 साल की पॉलिसी करा सकते है. 

लडकियों को पागल करने आ रहा है Xiaomi का यह शानदार मॉडल, देखते ही कहेंगी- उफ्फ! कितना Cute है...

कैसे मिलेंगे 91 लाख?
अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु 10वें पॉलिसी मे हो जाती है तो नॉमिनी को 91,49,500 रुपये मिलेंगे. यह योजना पूरी होने पर एक गारंटी अमाउंट भी देती है. अगर आप कम उम्र मे निवेश शुरू  करते है तो आप 10 लाख रुपये जामा करके बाद मे बंपर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.

कैसे खरीद सकते हैं पॉलिसी?
इस योजना मे आप काफी कम उम्र मे ही निवेश कर सकते हैं. LIC धन वर्षा पॉलिसी एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग, पर्सनल, सिंगल प्रीमियम और एक सेविंग बीमा योजना  है. इसे आप ऑनलाइन नहीं खरीद सकते हैं इसे ऑफलाइन ही खरीदा जा सकता है. 

नॉमिनी को मिल जाते हैं पैसे
आप एलआईसी के ऑफिस जाकर वहां पर इस पॉलिसी के लिए अप्लाई करना होगा. इसमेंआपको सिर्फ एक बार ही प्रीमियम भरना होता है अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार या नॉमिनी को फंड के रुपये दे दिए जाते हैं.

click here to join our whatsapp group