logo

फ्रॉड से बचने के लिए फटाफट चेक करें अपना Pan Card

PAN Card Big Update:पैन कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है पैन कार्ड टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने, निवेश करने और आदि कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है। कई बार पैन कार्ड का उपयोग फर्जी तरीके से भी होता है।
 
फ्रॉड से बचने के लिए फटाफट चेक करें अपना Pan Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: जीएसटी रजिस्‍ट्रेशन कराने में भी इसका उपयोग होता है। चूंकि यह बहुत महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है, तो अब इसका इस्‍तेमाल अब फाइनेंशियल फ्रॉड में भी खूब किया जा रहा है। खासकर, बोगस कंपनियां बनाने में।

पिछले साल नोएडा पुलिस ने भी लोगों के पैन कार्ड के सहारे जीएसटीएन नंबर लेकर बोगस फर्म खोलने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया था। नोएडा पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 6 लाख लोगों के पैन के डाटा जब्‍त किया था।
ऐसे चेक करें जीएसटी रजिस्‍ट्रेशन

हाल ही में मध्‍यप्रदेश के ग्वालियर निवासी चंदन के पैन नंबर का बिना उसकी जानकारी के इस्‍तेमाल कर दिल्ली के पते पर एक फर्म ली गई और इस बोगस कंपनी ने 9 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार भी कर दिया। चंदन को आईटीआर (ITR) भरते वक्‍त पता चला कि उसके पैन कार्ड के जरिए एक जीएसटी नंबर लिया गया है।

 

सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल https://www.gst.gov.in पर जाएं।
इसके बाद Search Taxpayer पर क्लिक करें।
ऑप्‍शन में Search By PAN पर क्लिक करें।
यहां दो बॉक्‍स मिलेंगे, पहले में PAN नंबर दर्ज करें।
दूसरे खाली बॉक्‍स में दिए गए कैप्‍चा कोड को दर्ज करें।
दोनों डिटेल डालकर Search बटन पर क्लिक कीजिए।
अब आपके सामने उस पैन से जुड़े सभी ​GSTIN/UIN नंबरों की जानकारी आ जाएगी।
इससे आपको पता चल जाएगा कि किसी ने आपके पैन पर फर्जी रजिस्‍ट्रेशन कराया है या नहीं।