Haryana News: हरियाणा के किसानों को बड़ी राहत, केंद्र सरकार ने गेहूं खरीद के नियमों में किया बड़ा बदलाव

Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई हैं। राज्य में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि की वजह खराब होने वाली फसल की खरीद के नियमों में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलवा किया हैं।
इसके अलावा सिकुड़े-टूटे गेहूं की खरीद भी हो सकेगी। बता दें कि राज्य के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार को बारिश-ओलावृष्टि के कारण फसलों के हुए नुकसान की जानकारी केंद्र को दी थी।
इसके साथ ही केंद्र को पत्र लिखकर गेहूं खरीद में मानदंडों में छूट की मांग भी की थी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गेहूं खरीद में लगे विभागीय अधिकारियों को सरकार द्वारा नए नियम अनुसार खरीद के आदेश दे दिए गए हैं। लापरवाही करने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-Free Ration Scheme: Ration Card रखने वालों के लिए बड़ी खबर, अब सिर्फ इस दिन ही मिलेगा गेहूं-चावल!
80 प्रतिशत तक खराब गेहूं की होगी खरीद रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि की वजह अब तक करीब 17 लाख एकड़ फसल बर्बाद हुई है। वहीं जो गेहूं की फसल बची है, उसका दाना भी कमजोर पड़ चुका है। डिप्टी cm ने मंगलवार को बताया कि अब 80 प्रतिशत तक लस्टर लॉस वाली गेहूं की खरीद होगी। 18 प्रतिशत तक सिकुड़े-टूटे गेहूं की भी खरीद होगी।
इसके साथ ही चमक में 10 प्रतिशत तक की कमी पर खरीद मूल्य में कोई कटौती नहीं होगी। हालांकि, इससे अधिक चमक में कमी होने पर नियमानुसार कटौती की जाएगी। इसी तरह गेहूं के दाने में 6 प्रतिशत सिकुड़न-टूट होने पर खरीद मूल्य में कोई कटौती नहीं होगी और 18 प्रतिशत तक सिकुड़े-टूटे दाने वाली गेहूं की खरीद पर सरकार के नियमानुसार मामूली कटौती होगी।
यह भी पढ़ें-PPF Scheme: इस एक गलती से मेहनत पर फिर जाएगा पानी, पीपीएफ खाते में डालते हैं पैसा तो सावधान!
1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू
सरकार द्वारा 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की जा चुकी है। अब तक मंडियों में एक लाख 65 हजार मीट्रिक टन गेहूं पहुंचा है, जिसकी खरीद की प्रक्रिया तेजी से जारी है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि मंडी में पहुंचने वाली गेहूं की खरीद 2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी।
जाने कितने प्रतिशत खराब गेंहू पर कितनी होगी कटौती
6 से 8 प्रतिशत नमी एवं टूटे गेंहू पर कटौती 5.31 रुपये
8 से 10 प्रतिशत पर कटौती 10.62 रुपये
10 से 12 प्रतिशत पर कटौती 15.92 रुपये
12 से 14 प्रतिशत पर कटौती 21.25 रुपये
14 से 16 प्रतिशत पर कटौती 26.56 रुपये
यह भी पढ़ें-HDFC Bank: HDFC Bankने घटाई MCLR दर,लोन होंगे सस्ते व घटेंगी EMI