logo

केंद्रीय कर्मचारियों के पास होगा पैसा ही पैसा, Big Update !

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खबर बहुत काम के होने वाली है अगर आप एक सरकारी कर्मचारी है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं खास अपडेट अब सरकारी कर्मचारियों के पास पैसा ही पैसा होने वाला है नए कमीशन को लेकर और सैलरी और महंगाई भत्ते में वृद्धि होने को लेकर नई अपडेट आई है नीचे जानिए पूरी डिटेल

 
केंद्रीय कर्मचारियों के पास होगा पैसा ही पैसा, Big Update !
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Sarkar ने 8th pay commission की मंजूरी देते हुए ये भी साफ कर दिया है कि 8th pay commission 2026 में लागू हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि Sarkar 8th pay commission को तय समय में लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

आठवें वेतन आयोग के गठन के लिए एक अध्यक्ष और दो सदस्यों के नाम की घोषणा भी Sarkar जल्द ही कर देगी। उससे पहले Pay को लेकर कुछ आंकड़े सामने आ रहे हैं। आइए जानते हैं...


7th Pay Commission के समाप्त होते ही शुरू होगा 8th pay commission


Employee को 8th pay commission का बेसब्री से इंतजार था। Employee लगातार गठन को लेकर मांग कर रहे थे। अब Sarkar ने बता दिया है कि यह 8th pay commission तय समय पर 2026 में लागू हो जाएगा। 7वां वेतन आयोग की समय अवधि 2026 तक है, इसके खत्म होते ही 8th pay commission की सिफारिशें लागू हो जाएंगी।  


सुझावों के लिए काफी समय


Sarkar की ओर से समय रहते ही 8th pay commission को मंजूदी दे दी गई है। Employee के लिए आर्थिक सुझावों का आयोग के पास पूरा समय होगा। इससे 8th pay commission साल 2026 में लागू हो जाएगा। तब तक सरकारी Employee को 7th Pay Commission के तहत वेतन मिलता रहेगा। Employee को 8th pay commission से Pay में बंपर इजाफा मिलेगा। वर्तमान में कार्यरत Employee के साथ-साथ पेंशनभोगी Employee को भी लाभ मिलेगा। 


fitment factor से बढ़ेगी सैलरी


केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 8th pay commission के अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्दी ही की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि 8th pay commission में Pay में fitment factor से कैल्कुलेशन किया जाएगा। इस fitment factor से ही Pay और पेंशन बढ़ौतरी तय होगी। 7th Pay Commission में fitment factor 2.57 तय किया गया था।

8th Pay Commission : पेंशन और सैलरी में होगी वृद्धि, लगी मोहर
 
जानिए Pay का गुणा गणित


Employee के लिए न्यूनतम बेसिक Pay पर 2.57 का fitment factor लगा था। इससे न्यूनतम मुल वेतन 7 हजार रुपये से बढ़कर 18 हजार रुपये पहुंचा था। वहीं, 8th pay commission में 2.86 fitment factor का अनुमान लगाया जा रहा है। 


अगर ऐसा हुआ तो Employee की Pay में बंपर इजाफा होगा। न्यूनतम बेसिक Pay 18 हजार रुपये से 33480 रुपये बढ़कर 51480 रुपये हो जाएगी। वहीं बेसिक पेशन 9 हजार से बढ़कर 25 हजार 740 रुपये पहुंच जाएगी।  

जानिए क्या होता है वेतन आयोग


केंद्रीय Employee की Pay में समय और महंगाई के हिसाब से संसोधन किया जाता है। अच्छे से जीवन यापन करने योग्य Pay सभी को मिले, ये आयोग तय करता है। यह आम तौर पर हर द10 साल में लागू होता है। अब तक 7th Pay Commission लागू हो चुके हैं। अब 8th pay commission का गठन किया जाएगा।