logo

Business Idea : सोने से कम नहीं है ये खेती, हर साल 7-8 लाख की कमाई पक्की, जाने पूरी डिटेल

एक्सपर्ट्स के अनुसार, आप एक हेक्टेयर में बांस के 1500 पौधों की रोपाई कर सकते हैं, इसके लिए आपका कुल खर्च 3 लाख 60 हजार रुपये के करीब आएगा, इसमें से करीब आधी रकम आपको सब्सिडी के रूप में मिल जाएगी
 
सोने से कम नहीं है ये खेती, हर साल 7-8 लाख की कमाई पक्की, जाने पूरी डिटेल

Business Idea : अगर आपके पास कम ज़मीन है और आप उससे ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो इस पेड़ की खेती आपके लिए सबसे बेस्ट हैं क्योंकि ये पेड़ आपको हर साल कम लागत में 7 से 8 लाख रूपए की कमाई देगा 

आजकल लोग खेती से जुड़े व्यवसायों की ओर काफी रुझान दिखा रहे हैं. अगर आप भी नौकरी खेती-किसानी में हाथ आजमाना चाहते हैं तो नकदी फसलों की ओर रुख कर सकते हैं. आज हम जिस पौधे की बात कर रहे हैं वह तैयार होने के बाद 300-400 रुपये से ज्यादा का जाता है.

आपको लग रहा होगा कि ये बहुत कम है. ऐसा नहीं है क्योंकि इनकी पैदावार बड़ी मात्रा में होती है और इन पर खर्च भी कम आता है. हम बात कर रहे हैं बांस की खेती (Bamboo Farmin) की. अगर आपके 1 हेक्टेयर जमीन है तो आप आराम से हर साल 7-8 लाख रुपये बना सकते हैं.

इसके लिए आपको सरकार से भी मदद मिलेगी. सरकार के राष्ट्रीय बांस मिशन (National Bamboo Mission) के लगभग 50% की आर्थिक मदद की जाती है. बांस का एक पौधा 250 रुपये के आसपास मिलता है. इसमें से 120 रुपये आपको सरकार से सब्सिडी के रूप में मिल जाएंगे.

एक्सपर्ट्स के अनुसार, आप एक हेक्टेयर में बांस के 1500 पौधों की रोपाई कर सकते हैं. इसके लिए आपका कुल खर्च 3 लाख 60 हजार रुपये के करीब आएगा. इसमें से करीब आधी रकम आपको सब्सिडी के रूप में मिल जाएगी.

बांस की खेती के बारे में कुछ बातें
बांस 4 साल में बिकने लायक होते हैं. तब तक इनकी देखरेख करनी होती है. हालांकि, एक बार तैयार हो जाने के बाद इन 40 साल तक बांस की पौध चलती रहती है. आपको दोबारा पौधे लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. बांस के पौधों के बीच कोई दूसरी हल्की-फुल्की खेती और भी की जा सकती है. बांस की कुल 136 तरह की किस्में होती हैं.

इनमें से आपको तय करना होगा कि कौन सा बांस बाजार की मांग के हिसाब से आपके लिए उगाना सही रहेगा. भारत में बांस की खेती के लिए मध्य प्रदेश, असम, कर्नाटक, नगालैंड, त्रिपुरा, उड़ीसा, गुजरात, उत्तराखंड व महाराष्ट्र आदि राज्यों में मिट्टी और जलवायु सबसे अनुकूल रहते हैं. हालांकि, बांस बिहार, उत्तर प्रदेश व हरियाणा समेत देश के लगभग सभी राज्यों में उगाया जाता है.

कमाई
हर बिजनेस की कमाई उसके आकार पर निर्भर करती है. बांस के साथ भी ऐसा ही है. एक अच्छा बांस करीब 400-500 तक में बिक सकता है. कुछ मौकों पर कीमत इससे ऊपर भी निकल सकती है.

अब अगर 1500 पौधों के हिसाब से देखें तो आपको 500 रुपये प्रति बांस के हिसाब से 7.50 लाख रुपये की कमाई होगी. अगर बांस महंगा बिका तो ये कमाई और बढ़ सकती है. आपके अपने निवेश से कई गुना आपकी कमाई होगी.

Also Read This News : Free Ration: राशन कार्ड धारकों की लगी लॉटरी, Free राशन के साथ अब LPG की सब्सिडी के पैसे सीधा खाते में आएंगे
Also Read This News : SBI ने कर दी मौज, 400 दिनों की FD पर मिलेगा बंपर ब्याज, इस स्पेशल FD स्कीम का नाम अमृत कलश योजना है

click here to join our whatsapp group