Business Idea : पोस्ट ऑफिस दे रहा है मौका, ऐसे कमाएं पैसा
Business Idea : पोस्ट ऑफिस का बिजनेस करने वालों के लिए यह खबर बहुत काम की होने वाली है अगर आप भी पोस्ट ऑफिस का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक धाकड़ आइडिया आप पोस्ट ऑफिस के साथ यह बिजनेस सिर्फ ₹5000 में शुरू कर सकते हैं और मोटा पैसा कमा सकते हैं जानिए इसकी पूरी डिटेल

Business Idea News : Business करने की चाहत हर किसी को होती है लेकिन प्रर्याप्त पैसे नहीं होने के कारण ज्यादातर लोग नहीं कर पाते हैं। अगर आप अपना Business शुरू करना चाहते हैं तो Business करने वालों को Post Office बेहतरीन मौका दे रहा है। आप Post Office की Franchisee लेकर अपना Business शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूर नहीं पड़ती है।
दरअसल, आप सिर्फ 5 हजार रुपये के निवेश से आपना बिनजेस शुरू कर सकते हैं। Franchisee लेने के बाद आपको Post Office से जुड़े काम करने होंगे, जिसके बदले आपको मोटी कमाई होगी। चलिए नीचे खबर में जानते हैं कैसे लेंगे Franchisee और कैसे होगी कमाई -
दो तरह की फ्रेंचाइजी
Post Office की 2 तरह की Franchisee होती है। Post Office आउटलेट और दूसरी पोस्टल एजेंट की। जहां Post Office की सुविधा नहीं हैं, वहां आप Post Office आउटलेट का विकल्प चुन सकते हैं। वहीं यदि आप पोस्टल स्टैंप, स्पीड Post डिलीवरी आदि का काम कर सकते हैं तो पोस्टल एजेंट का विकल्प चुन सकते हैं। अगर आप Post Office आउटलेट का ऑप्शन चुनते हैं तो आपके पास कम से कम 200 स्क्वेयर फुट की जगह होनी चाहिए ताकि वहां आउटलेट खोला जा सके। इसके अलावा भी कुछ शर्तों को पूरा करना होता है। जैसे इसके खोलने से पहले 5 हजार रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने होंगे। यह Franchisee लेकर आप Post Office वाली सेवाएं अपने क्षेत्र में दे सकते हैं।
अब बात करते हैं दूसरी तरह की Franchisee पोस्टल एजेंट की। अगर आप इस ऑप्शन को चुनते हैं तो आपको अधिक रकम निवेश करनी होती है। क्योंकि इसमें Post Office आपको Stamp समेत दूसरी स्टेशनरी मुहैया कराएगा। इस तरह की Franchisee लेकर आपको स्पीड पोस्ट, मनी ऑर्डर आदि सुविधाएं उपल्बध करानी होंगी।
इस Franchisee से हर महीने आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही Franchisee से जो कमाई होगी। Post Office उसमें से आपको दोनों तरह की Franchisee से जो पैसा आएगा, Post Office उसमें से आपको मार्जिन देगा। यह मार्जिन हर महीने कितना भी हो सकता है।
DA Hike : लगी मुहर, डीए बढ़ेगा इतने %
कौन ले सकता है Franchisee -
भारतीय नागरिक Post Office की Franchisee ले सकता है। इसके लिए शख्स की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। और उसे किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं कक्षा पास की होनी चाहिए। इसके लिए किसी भी तरह के टेक्निकल कोर्स की जरूरत नहीं है। ये Franchisee किसी भी गांव या शहर में ली जा सकती है।
इन Franchisee को लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। बस ध्यान रहे कि उस क्षेत्र में Post Office की पहले से कोई सर्विस नहीं होनी चाहिए। इससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा। अगर वहां पहले से सुविधा उपल्बध होगी तो प्रति माह बेहद कम मुनाफा होगा।