logo

Business Idea : पैसा कमाने का शॉर्टकट है यहाँ, ऐसे कमाएं लाखो रुपए

Business Idea : अगर आप भी घर बैठे लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की होने वाली है आज हम आपको एक धाकड़ आइडिया बताएंगे इस बिजनेस को करके आप मोटा पैसा छाप सकते हैं वह भी कम समय में नीचे जानिए पूरी डिटेल

 
Business Idea : पैसा कमाने का शॉर्टकट है यहाँ, ऐसे कमाएं लाखो रुपए 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : आज की इस बढ़ती महंगाई में Job से घर के खर्चे पूरे नहीं हो पाते हैं। ऐसे में हर कोई Business की और रूख ले रहा है। अगर आप भी Business की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे Business के बारे में बता रहे हैं जिसे शुरू करने के साथ ही आप कमाई करने लगेंगे। हम बात कर रहे हैं वुडन Furniture के Business की। इस Business को शुरू करने के लिए ज्यादा फंड की जरूरत नहीं है। इस Business को शुरू करने में आप सरकार की भी मदद ले सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस Business के बारे में।

वुडन Furniture के Business की डिमांड-


अब Property की डिमांड भी काफी बढ़ रही है। घर और Flat की इस बढ़ती डिमांड के चलते यह Business काफी तरक्की कर रहा है। इनकी बढ़ती डिमांड से इस Business को काफी बढ़ावा मिला है। घरों को सजाने और रेनोवेट करने के लिए लोग आजकल लकड़ी से बनी चीजों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिसके चलते Furniture की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। इस Business को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। सरकार भी इस Business के लिए आपकी मदद करने को तैयार है।


इतनी आएगी Business की लागत-


अगर आप इस Business को शुरू करना चाहते हैं तो आपको इस Business के लिए करीब 5-7 Lakh रुपये खर्च करने होंगे
वुडन Furniture के Business की शुरूआत के लिए दुकान और कच्चा माल खरीदने में भी कुछ लागत आएगी, लेकन आप इस Business के लिए मुद्रा स्‍कीम के तहत आप  बैंक से 5-10 Lakh रुपये का लोन ले सकते है। बैंक ये लोन ग्राहक को बिना कुछ गिरवी रखे देते हैं।

Da Salary Hike : सैलरी बढ़ेगी 40 प्रतिशत, डीए होगा 60, जानिए सरकार का फैसला
इतने स्पेस की होगी जरूरत-


,इसके साथ ही आपको इस Business के लिए अच्छी-खासी जगह की जरूरत होगी। Furniture का Business शुरू करने के लिए आपको कम से कम 2500-3000 स्क्वायर Feet के दुकान की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही अगर आप कच्चे माल से फर्निचर बनाना चाहते हैं तो इस काम के लिए आपको कारगरों को रखना पड़ेगा, जिसके लिए आपको कारोगरों को 15,000-18,000 रुपये मेहनताना देना होगा। आपको Business के लिए अलग-अलग तरीके के Furniture रखने होंगे, जिससे ग्राहक आपके Furniture की और अट्रेक्ट हो सकें।


होगी छप्परफाड़ कमाई -

इस Business में आपकी तगड़ी कमाई हो सकती है। एक बार अगर आप इस Business को शुरू करते हैं तो इसे शुरू करते ही मुनाफा मिलना शुरू हो जाता है। इसके साथ ही  आप फर्निचर पर अपना प्रॉफिट मार्जिन रखकर बेच सकते हैं। अगर आप  सारे खर्च निकालकर केलकुलेट करें तो आप आसानी से हर महीने 60,000 से 1,00,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। बिक्री बढ़ाने के लिए आप लेटेस्ट डिजाइन वाले प्रोडक्ट के साथ ग्राहकों को कइ तरह के ऑफर्स भी दे सकते हैं।