logo

Budget 2025 : 1 फरवरी को को होंगे ये बदलाव

Budget 2025 : भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फरवरी महीने में बजट पेश करने वाली है इस बजट से लोगों को उम्मीद है कि सरकार उनके लिए कुछ बड़ा बदलाव करने वाली है ऐसे में टैक्स पेयर्स के लिए यह खबर बहुत काम की हो सकती है क्योंकि इनकम टैक्स के नियमों में यह बदलाव होने की संभावना है फटाफट जानिए पूरी डिटेल

 
Budget 2025 : 1 फरवरी को को होंगे ये बदलाव 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 FEB को Union Budget 2025 को पेश करने वाली हैं। इस बजट में Taxपेयर्स को Tax में बड़ी राहत मिल सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नई Tax रीजीम के Taxपेयर्स को अधिक राहत मिल सकती है। सरकार 10 Lakh रुपये सालाना कमाने वालों की कमाई को Tax फ्री कर सकती है। वहीं, 15 से 20 Lakh रुपये सालाना Income वाले लोगों के लिए 25 % Tax का नया स्लैब शुरू होगा। 

10 Lakh रुपये तक की Income पर नहीं लगेगा कोई Tax


मौजूदा समय में 7.75 Lakh रुपये तक की सालाना कमाई पर कोई Tax नहीं लगता है। पिछले साल सरकार ने Union Budget में नई टैकस रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया था। लेकिन, सालाना 15 Lakh रुपये से अधिक Income वाले सैलरीड Taxपेयर्स को 30 % Tax का भुगतान करना होता है। Tax एक्सपर्ट्स का कहना है कि हम दोनों विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। अगर बजट हमें इजाजत देता है तो हम दोनों उपायों को लागू कर सकते हैं।

सरकार को होगा नुकसान - 


उन्होंने कहा है कि इस बजट में 10 Lakh रुपये सालाना Income को Tax फ्री किया जा सकता है। वहीं, 15 से 20 Lakh रुपये सालाना Income के लिए 25 % का नया Tax Slab शुरू किया जा सकता है। इससे सरकार को सालाना रेवेन्यू में 50,000 से 1,00,000 रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। जिसके लिए सरकार तैयार है। 

8th Pay Commission : Dearness Allowance को लेकर आई बड़ी अपडेट !
मिडिल क्लास को Tax में मिल सकती है राहत - 

इकोनॉमिस्ट्स ने सरकार को कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए Income Tax को कम करने की सलाह दी है। Tax कम होने से लोग अधिक पैसों की बचत कर पाएंगे, जिससे वे अधिक खर्च कर सकेंगे। खासकर खानेपीने की चीजों की महंगाई ने लोगों की परेशानिया बढ़ा दी है। इससे लोग कम खर्च कर रहे हैं। इसका असर फाइनेंशियल गतिविधियों पर पड़ रहा है। इस फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ कम होकर 5.4 फीसदी पर आ गई है। जानकारों का कहना है कि यदि सरकार ने जल्द से जल्द कोई उपाय नहीं किया तो इकोनॉमी स्लोडाउन में जा सकती है।


Tax कम करने से कंजम्प्शन को मिलेगा पुश - 

इकोनॉमिक को स्लोडाउन में जाने से रोकने के लिए कंजम्प्शन बढ़ाना होगा। Tax एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार यदि मिडिल क्लास पर से Tax का बोझ कम करती है तो इससे कंजम्प्शन को पुश मिलेग। मौजूदा समय में Income Tax की Old Regime  में 10 Lakh रुपये से अधिक सालाना Income पर 30 % Tax देना पड़ता है। वहीं, Income Tax की New Regime में 15 Lakh रुपये से अधिक सालाना कमाई वालों पर 30 % Tax लगता है।