logo

Bijli Bill kam kaise kare: ज्यादा बिजली बिल से हैं परेशान, इस तरह बिल आएगा कम

Save electricity in summers:गर्मियों में ज्यादातर घरों में कूलर और एसी की वजह से दोगुना बिजली बिल आता है। ऐसे में जानिए कुछ ऐसे तरीकों के बारे में, जिससे आप बिजली की खपत में बचत कर सकते हैं। जानिए उन तरीकों के बारे में, जिसका इस्तेमाल करके आप बिजली के बिल में आधा पैसा बचा सकते हैं।
 
इस तरह बिल आएगा कम

Haryana Update: गर्मियों के आते ही सभी घरो में एसी चलना शुरू हो जाते हैं। एसी का कंप्रेसर ऑन होते ही बिजली की मीटर तेजी से चलने लगता है। ऐसे में बिना सर्विसिंग के एसी ना चलाएं। अगर फिल्टर खराब है तो कंप्रेसर ठीक से काम नहीं करेगा। सर्विसिंग के बाद फिल्टर साफ होने के साथ-साथ  रिपेयर भी हो सकता है। वही मार्केट में कई ऐसे एसी मिलते हैं, जिनकी तकनीक एडवांस होती है।

इन्वर्टर एसी क्यों है बेस्ट ऑप्शन-
इन दिनों इनवर्टर एसी का चलन हैं। कहा जाता है कि बिजली की खपत के लिए इंवर्टर एसी बेस्ट ऑप्शन हैं। इन्वर्टर एसी के लिए दावा किया जाता है कि वो एक घंटे में सिर्फ 0.91 यूनिट बिजली ही इस्तेमाल करता है। इसके अलावा एसी जैसे इलेक्ट्रिकल एप्लाइंसेस के खरीदते समय  ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी यानी (BEE) मॉडल का खास ध्यान देना चाहिए। इस मॉडल की एसी बिजली की खपत को कम करती है।

एलईडी बल्ब के इस्तेमाल से बचा सकेंगे बिजली-
घर में बिजली की खपत को कम करने के लिए ट्यूब लाइट्स और बल्ब की एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल करें। बता दें कि 5 वॉट का एलईडी 20 से 25 वॉट के सीएफएल के बराबर काम करता है। वहीं ये बिजली के खपत को भी आधा करता है। भले ही थोड़ा महंगे होते हैं, लेकिन ये लंबे समय तक इस्तेमाल किए जाते हैं।

सोलर पैनल का करें इस्तेमाल-
इन दिनों सोलर पैनल का इस्तेमाल बढ़ा है। केंद्र सरकार की तरफ से भी इसे लेकर कई सुविधाएं दे रही है। सोलर पैनल लगवा कर बिजली बिल की टेंशन को खत्म कर सकते हैं। आपके घर में बिजली की खपत अधिक है तो अधिक वॉट का सोलर पैनल लगवाएं।

click here to join our whatsapp group