logo

सोने और चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव

अगर आप भी सोने व चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपको जरूर जान लेनी चाहिए सोने के रेट में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है फटाफट जानिए नए रेट
 
सोने और चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव

Haryana Update : Gold में लगातार जारी रैली के बाद शुक्रवार को Gold ने 68,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर एक नया रेकॉर्ड बना लिया। US फेड द्वारा Interest Rate में कटौती के स्टेटमेंट के बाद लगातार तेजी के नए रेकॉर्ड बना रहा Gold शुक्रवार को प्रति दस ग्राम 999 Gold का Rate 68150 रुपये पर पहुंच गया। वामन हरी पेठे जूलर्स के पार्टनर आशीष पेठे ने इस तेजी के बाबत कहा, ‘कस्टमर्स खरीदी के लिए रुके हुए हैं और Rate नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन US में इन्फलेशन डेटा को देखते हुए इंटरेस्ट रेट में कटौती के चांस पुख्ता होने से Gold में तेजी जारी है। गुडी पाडवा और नवरात्र में पता चलेगा कि आगे सीजन कैसी जाएगा।’ पेठे ने बताया कि कोरोना के बाद यह बदलाव जरूर आया है कि Rate तेज होने पर लोग बेचने के लिए नहीं आते और जरूरत की खरीद भी जारी रखते हैं।

सेंट्रल Banks द्वारा सेंट्रल Banks द्वारा फॉरेन करेंसी रिजर्व को डायवर्सिफाई करने के लिए पूरी दूनिया की सेट्रल Banks द्वारा Gold खरीदा जा रहा है। RIBJA के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के अनुसार यह रिपोर्ट आने के बाद कि चीन के सेंट्रल बैंक ने काफी Gold खरीदा है, Gold में तेजी आई। इसके अलावा ट्रेडर्स द्वारा रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम फॉलो नहीं करने से शॉर्ट सेलर्स फंस गए और Gold 68,000 रुपये के ऊपर कारोबार करने लगा।

Gold निवेशकों के लिए यह साल मुनाफे वाला रहा। GJC के चैयरमेन संयम मेहरा ने बताया कि इंटरनैशनल मार्केट में Gold की कीमत में 13.2पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई। भारतीय बाजार में भी FY24 में Gold की कीमतें 12.5-13 % बढ़ीं। नए फाइनैंशल ईयर में भी Gold की कीमतों को जियो-पॉलिटिकल और सेंट्रेल Banks द्वारा की जा रही रेकॉर्ड खरीदारी का सपोर्ट मिलेगा। Gold की कीमतें और बढ़ने की उम्मीद है।

तेजी बनी रहने की है संभावना

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक बोकर्स के कमोडिटी-करेंसी डायरेक्टर नवीन माथुर ने बताया कि आगे भी Gold में तेजी तो रहेगी। नवीन माथुर कहते हैं, ‘अब Gold $2300 पर दिख सकता है। हां, इसमें एक गिरावट भी आ सकती है और यह $2150 पर भी जा सकता है। निवेशकों और खरीदारों के लिए सलाह है कि वे इस तेजी में नहीं घुसें, बल्कि एक साथ निवेश की बाजाय धीरे-धीरे बाइंग करें। अगर Gold की कीमतों में 150 Dollar तक की गिरावट आती है, तो खरीदारों को एक मौका मिल सकता है, क्योंकि आगे Gold में तेजी का रुख है।


 

click here to join our whatsapp group