logo

Home Loan लेने से पहले जरूर देखेंगे है बातें, तभी आपका लोन जल्द से जल्द होगा पूरा

Latest Home Loan Taking Tips: हर कोई आज के समय में अपना खुद का घर खरीदना चाहता है अगर आप भी अपना खुद का घर खरीद रहे हैं और अपने होम लोन लिया है तो आपके लिए यह टिप्स बेहद काम आएंगे इनसे आपका होम लोन से जल्दी छुटकारा मिल जाएगा,

 
Home Loan लेने से पहले जरूर देखेंगे है बातें, तभी आपका लोन जल्द से जल्द होगा पूरा

Haryana Update: अपना Home खरीदना हर किसी का सपना होता है। इसके लिए लोग काफी मेहनत करके बचत करते हैं और साथ ही Home Loan का भी सहारा लेते हैं। लेकिन कई बार देखा जाता है कि Home Loan लेना तो काफी आसान होता है लेकिन लौटाना काफी मुश्किल हो जाता है और कई बार लोग अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा Home Loan चुकाने में खर्च कर देते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Home Loan जल्दी चुकाने के चार असरदार तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। 


Home Loan आपको कम से कम Interest दर वाला चुनना चाहिए। अगर आपको लगता है कि मौजूदा बैंक आपसे Home Loan पर अन्य के मुकाबले ज्यादा Interest ले रहा है तो आपको अपने Home Loan को ट्रांसफर करा लेना चाहिए। इससे आप मूल ज्यादा चुका पाएंगे।

 

Latest News: Chanakya Niti: ऐसी स्त्री से रहें दूर, वरना घर को कर देगी बर्बाद
Home Loan कम से कम Time का लेना चाहिए। इसका फायदा ये होता है कि जितने कम समय के लिए आप Home Loan लेंगे। उतनी ही कम आपको Interest का भुगतान करना पड़ेगा। लेकिन कोई भी Loan लेने से पहले आपको अपने खर्चो और बचत का पूरा हिसाब-किताब लगा लेना चाहिए, नहीं तो आपको EMI का भुगतान करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

प्री-पेमेंट Loan जल्दी चुकाने का एक असरदार तरीका है। इसमें आपको अपनी Loan Payment का कुछ हिस्सा समय -समय पर भुगतान कर देना चाहिए। इसका फायदा यह है कि आपको कम से कम Interest देना पड़ेगा और Loan भी जल्दी चुक जाएगा। प्री-पेमेंट के लिए आप बोनस या फिर एक्स्ट्रा इनकम का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

click here to join our whatsapp group