logo

कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में होगा इतने % इजाफा

कर्मचारियों के लिए खबर बहुत काम की होने वाली है सरकारी कर्मचारी की सरकार मौज करने वाली है अगर आप भी कर्मचारी है और आप जानना चाहते हैं कि सरकार बेसिक सैलरी में कितने परसेंट वृद्धि करने वाली है तो आप बिल्कुल सही जगह हैं जानिए पूरी डिटेल में

 
कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में होगा इतने % इजाफा 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DA Hike : केंद्रीय Employees के 1 Jan 2025 से लागू होने वाले DA के संसोधन पर बड़ा अपडेट आ रहा है। केंद्रीय Employees को DA में वृद्धि का तोहफा मिलने वाला है। Employees व पेंशनर्स को इससे सीधा लाभ होगा। Employees को फिलहाल सातवें Pay Commission के तहत Basic Salary और भत्ते मिल रहे हैं। वहीं, Jan से लागू होने वाले DA को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि 3 % की वृद्धि होगी। 


ये आंकड़े दे रहे DA में बढ़ौतरी के सीधे संकेत


श्रम मंत्रालय की ओर से हर माह सीपीआई आई डब्ल्यू के आंकड़े जारी किए जाते हैं। इन्हीं के आधार पर DA तय किया जाता है। पहले October तक के आंकड़े आए थे, Employees को नवंबर दिसंबर के आंकड़ों का इंतजार था, लेकिन नवंबर के आंकड़े आ गए हैं, दिसंबर के आंकड़े आने रहते हैं। इसके अनुसार DA में 3 % तक की वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं। 

 
ऐसे समझें DA वृद्धि के आंकड़े


नवंबर 2024 के सीपीआई आईडब्ल्यू आंकड़े 144.5 पॉइंट पर स्थिर रहे हैं। नवंबर के आंकड़ों के अनुसार DA का Score 55.54 % जा रहा है। वहीं, अक्टूबर 2024 तक के आंकड़ों में अनुसार DA का Score 55.05 % था। अब 31 Jan 2025 को दिसंबर के आंकड़ों का इंतजार है। इसके बाद फाइनल DA तय होगा।


56 % होगा DA 


DA के अब तक के आंकड़ों से साफ समझ में आ रहा है कि DA का Score 56 % पर पहुंच जाएगा। DA में 3 % की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे DA DR बढ़ेगा तो Salary भी सीधे तौर पर बढ़ेगी ही।  

DA की कब होगी घोषणा


साल में दो बार DA में संसोधन किया जाता है। पहला Jan से जून तक का, दूसरा जुलाई से दिसंबर तक का। हर बार ही अमुमन Jan से जून तक के DA की घोषणा मार्च में होती है तो जुलाई से दिसंबर के DA की घोषणा October में होती है। इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि अब फिर से मार्च में ही होली के आसपास इसकी घोषणा 2025 में हो सकती है। 

कर्मचारियों की सैलरी और DA Hike को लेकर आई नई अपडेट


पहले भी 3 % बढ़ा था DA


केंद्रीय Employees के लिए DA संसोधन हर साल किया जाता है। Employees का DA October में भी 3 % बढ़ा था। उससे पहले DA 50 % पर था जो बढ़कर 53 % पर चला गया था। वहीं इससे पहले 46 % था और मार्च 2024 में चार % बढ़कर 50 % पर पहुंचा था।  
 

जानिए कितनी बढ़ेगी Salary 


अगर DA बढ़ता है तो Salary भी निश्चित तौर पर बढ़ेगी ही। अब सवाल आता है कि 53 % से 56 % DA होने पर Salary में कितना इजाफा होगा। 7th Pay Commission के अनुसार न्यूनतम Basic Salary 18 हजार रुपये है। जिसपर फिलहाल 53 प्रतिश DA मिल रहा है और Salary 18 हजार से बढ़कर 27 हजार 540 रुपये मिल रही है। वहीं अगर 56 % DA बढ़ा तो Salary  28 हजार 80 रुपये मिलेगी। यानी Salary में 540 रुपये का इजाफा होगा।