logo

Home Loan की EMI न भरने पर बैंक करेगा सख्त कार्यवाही

Non Payment of Home Loan EMI Update:आज के समय में घर, गाड़ी या जरूरत के अन्य सामानों के लिए लोन लेना आम बात हो गयी है। लेकिन कई बार लाइफ में ऐसी अनएक्सपेक्टेड चीजें हो जाती हैं
 
Home Loan की EMI न भरने पर बैंक करेगा सख्त कार्यवाही

Haryana Update: अगर आप लोन की ईएमआई का भुगतान नहीं करते हैं तो आप पर लेट पेमेंट फीस लगती है। यह बैंक के मुताबिक अलग-अलग होती है और फिक्स्ड राशि या बकाया ईएमआई का प्रतिशत होती है।

कॉल और मैसेज

अगर आप ईएमआई जमा नहीं करते हैं तो कॉल, मैसेज और ईमेल बैंक की ओर से किया जा सकता है। वहीं,अगर आप लगातार ईएमआई का भुगतान नहीं करते हैं तो बैंक की ओर से आपके खाते को एनपीए में भी डाला जा सकता है। इसके साथ आपको ईएमआई भरने और बाकाया भुगतान की जानकारी के साथ लेटर भी बैंक भेज सकता है।


भविष्य में लोन लेने में मुश्किल

अगर आप ईएमआई (EMI) में देरी करते हैं तो भविष्य में आपको क्रेडिट कार्ड, नया होम, कार लोन लेने में समस्या का हो सकती है। क्योंकि बैंक की ओर से लेनदार को अधिक जोखिम की श्रेणी में रखा जाएगा। इसके अलावा अगर बैंक लोन देता है तो आपको अधिक ब्याज का भुगतान करना होगा।

click here to join our whatsapp group