Bank Holidays in June 2023: बैंक अधिकारीयों को मिली ख़ुशी! RBI ने जारी किया जून की छुट्टियों का फरमान

Bank Holidays in June 2023: जून का महीना शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों(Bank Holidays in June 20223) की लिस्ट के मुताबिक, जून में बैंकों में कुल 12 दिन छुट्टियां होंगी. अगर आपको बैंक से जुड़े काम करने हैं तो इसे जल्द निपटा लें. तो चलिए जानते हैं किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद.
हम आपको इस महीने शनिवार, रविवार के अलावा राज्यों में पड़ने वाली कुछ स्पेशल छुट्टियों के बारे में बताते हैं. तो चलिए जानते हैं कि जून के महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे (Bank Holidays in June 2023)-
कुल 12 दिन बैंक अलग-अलग राज्यों में रहेंगे बंद
RBI की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, बैंक अलग-अलग राज्यों में त्योहार, शनिवार और रविवार को देखते हुए कुल 12 दिन की छुट्टियां हैं. इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार भी शामिल है.
राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.
ऑनलाइन बैंकिंग से होता रहेगा काम
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग काम घर बैठे ही निपटा सकते हैं.
जून 2023 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-
4 जून - इस दिन रविवार है जिसके कारण पूरे देश के बैंक में अवकाश रहेगा.
10 जून- इस दिन महीने का दूसरा शनिवार है, इसके कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी
11 जून- इस दिन रविवार को लेकर अवकाश रहेगा.
15 जून- इस दिन रज संक्रांति है जिसकी वजह से मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.
18 जून- इस दिन रविवार के लिए अवकाश रहेगा.
20 जून- इस दिन रथ यात्रा निकलेगी, इसलिए ओडिशा और मणिपुर के बैंक बंद रहेंगे.
24 जून- इस दिन जून का लास्ट और चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
25 जून- जून को बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी
26 जून- इस दिन खर्ची पूजा के कारण सिर्फ त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
28 जून- ईद उल अजहा के कारण महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
29 जून- ईद उल अजहा के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
30 जून - रीमा ईद उल अजहा की छुट्टी मिजोरम और ओडिशा के बैंक बंद रहेंगे.