logo

SBI की एसी स्कीम जो चमका देगी आपकी किस्मत! केवल 10,000 में पाए 17.71 लाख का मुनाफा, जानिए कैसे?

अगर आप SBI ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए काफी कीमती साबित हो सकती है।
 
SBI की एसी स्कीम जो चमका देगी आपकी किस्मत! केवल 10,000 में पाए 17.71 लाख का मुनाफा, जानिए कैसे? 

SBI RD Scheme: अगर आप sbi ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए काफी कीमती साबित हो सकती है। दरअसल एसबीआई अपनी फिक्स डिपॉजिट पर तगड़ा रिटर्न दे रहा है। ऐसे में अगर आप एसबीआई की फिक्स डिपॉडिट में निवेश करना चाहते हैं तो आप मालामाल हो जाएंगे।

आज हम आपके एक खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि एसबीआई आरडी स्कीम (SBI RD Scheme) के नाम से जानी जाती है। इस स्कीम में कम और ज्यादा समय के लिए निवेश पर काफी आकर्षक ब्याज मिल रहा है।

इसके साथ में निश्चित अवधि के लिए नियमित मासिक जमा के द्वारा से अपनी सेविंग का निर्माण करें। ये उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। जिन लोगों की कमाई कम है और एसबीआई खाते में मासिक जमा की रकम काफी कम है।


SBI RD Interest Rate लागू नियम और शर्तें

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com

अगर आप इस स्कीम में मासिक जमा करने में असफल रहते हैं तो बैंक के द्वारा एक रिमाइंर भेजा जाएगा। मासिक किश्तों को जमा न करने पर जुर्माना लगता है। वहीं 5 साल की कम अवधि के खाते के लिए हर रोज 1.50 रुपये और महीने मे 100 रुपये जमा होता है। 5 साल की जमा पर खाते पर 2 रुपये से 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।

मैच्योरिटी की तारीख या फिर उसके भुगतान पर आरडी स्कीम पर सेवा शुल्क लगाया जाता है। अगर तीन लगातार किस्तें चूतती हैं तो खाते को कंटीन्यू नहीं किया जाता है। ऐसे खातों पर मैच्योरिटी पर 10 रुपये की सर्विस राशि लगाई जाएगी।

अगर लगातार 6 महीने की किस्तें मिलती है तो खाता समय से पहले बंद कर दिया जाना चाहिए और खाते को बची रकम का भुगतान किया जाना चाहिए। खाता ओपन करते समय मैच्योरिटी की रकम के निपटाने के निर्देश स्वीकार किए जाते हैं अगर खाता धारक 5 साल की आरडी स्कीम की किस्तों का भुगतान नहीं करता है।

तो एसबीआई रिकरिंग डिपॉजिट को बंद कर दिया जाता है। इस स्कीम मेंं खाते को बंद करने का समय 12 महीने दिया जाता है। इसमें जमा करने का समय 120 महीने का होता है। इसके साथ में इस स्कीम में कम से कम 100 रुपये का भुगतान जरुरी होता है। इस स्कीम में जमा पर 90 फीसदी तक लोन भी मिल जाता है।

SBI RD स्कीम में कैसे आवेदन करें?

एसबीआई के मौजूदा ग्राहत अपने बैंक मोबाइल बैंकिग एप्लीकेशन और एसबीआई इंटरनेट बैंकिग के द्वारा एसबीआई आरडी खाता ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा पास की एसबीआई शाखा में जाकर खाता ओपन करा सकते हैं। इसके साथ में बैक से संपर्क कर सकते हैं। और हमारे द्वारा कस्ट्यूमर केयर एक्सीक्यूटिव से अप्लीकेशन प्रोसेस की सहायता से इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

एसबीआई आरडी स्कीम में मिलने वाले लाभ

एसबीआई 5.40 फीसदी की दर से आरडी स्कीम में ब्याज देता है।

इसके साथ में मिलने वाला ब्याज हर तिमाही में दिया जाता है।

स्कीम में कम से कम 100 रुपये का निवेश कर सकते हैं।

इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

click here to join our whatsapp group