अगले हफ्ते खुलेंगे 3 IPO
IPO Big Update:साल 2024 में अब तक कई आईपीओ मार्केट में दस्तक दे चुके हैं. इनमें से कुछ इश्यू ने निवेशकों को खूब कमाई कराई है तो कुछ में पैसा लगाने वालों को घाटा हुआ है.
May 5, 2024, 21:58 IST
follow Us
On
Haryana Update: आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 8 मई को खुल रहा है. इस आईपीओ में आप 10 मई तक बोली लगा सकते हैं. वहीं एंकर निवेशकों के लिए आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 7 मई को खुलेगा. कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 300 रुपये से 315 रुपये तय किया गया है
TBO Tek IPO
ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टीबीओ टेक का आईपीओ 8 मई को खुलेगा. इसमें 10 मई तक बोली लगाई जा सकती है. टीबीओ टेक के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 1,151 करोड़ रुपये के 1.25 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश होगी.
Indegene IPO
मेडिकल सेक्टर की टेक्नोलॉजी कंपनी इंडिजेन का तीन दिन का आईपीओ 6 मई को खुलेगा. 1,842 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके आईपीओ में 760 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 1,082 करोड़ रुपये के 2.34 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश होगी.