2025 Plan : सैलरी और पेंशन में डबल से भी ज्यादा होगी वृद्धि
2025 Plan : अगर आप सरकारी कर्मचारी है तो आपके लिए खास अपडेट सामने आई है सैलरी और पेंशन को लेकर सरकार ने ऐलान किया है कि अब सैलरी और पेंशन में ईतने परसेंट वृद्धि की जाएगी जिससे कर्मचारियों को बहुत फायदा मिलने वाला है फटाफट जानिए यह डिटेल

Haryana Update : केंद्र Govt ने 8th Pay Commission को मंजूदी दे दी है। जबसे 8th Pay Commission को मंजूरी मिली है, Employees में Salary बढ़ौतरी के बारे में चर्चाएं तेज हो गई हैं। Employees की Salary और Pension में बढ़ौतरी से एक कोड़ से ज्यादा परिवारों को लाभ होगा। साथ ही बाजार में भी रुपयों के फ्लो के चलते मांग बढ़गी और अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
10 साल की परंपरा को रखा कायम
केंद्र Govt ने Employees और सेवानिवृत्त Employees को 8th Pay Commission की घोषणा का तोहफा दिया। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी Govt तय समय पर Pay Commisision के संसोधनों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे साफ हो गया है कि केंद्र Govt अपनी हर 10 साल में New Pay commission की परंपरा को कायम रखेगी। इससे Employees के Salary में बंपर बढ़ौतरी होगी।
कब लागू होगा नया Pay Commisision
नया Pay Commisision यानी 8th Pay Commisision 2026 में लागू हो जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी के बाद अब आयोग का गठन किया जाना है। 7th Pay Commission की अवधि 2025 तक है। इसके बाद Employees केा New Pay Commisision की सिफारिशों के हिसाब से केंद्र Govt वेतन, भत्ते और Pension देगी।
Home Loan की EMI पड़ेगी सस्ती, जानिए ये अहम बातें
क्या होगा 8th Pay Commission में
Pay Commisision सरकारी Employees व पेंशनधारकों को मिल रही सैलरी, Pension और भत्तों की विसंगतियों को दूर करता है। 8th Pay Commisision भी इसी प्रकार केंद्रीय सरकारी Employees और Pension भोगियों के Salary और भत्तों को संसोधित करेगा। इससे Salary और Pension में बढ़ौतरी होना तय है।
एक करोड़ 15 लाख को होगा फायदा
8th Pay Commission से करीब 50 लाख केंद्रीय सरकारी Employees व 65 लाख Pension भोगियों को लाभ होगा। कुल मिलाकर 1 करोड़ 15 लाख परिवारों को Salary और Pension बढ़ौतरी की सौगात मिलेगी। केंद्र Govt इसे 2026 में लागू कर देगी।
दोगुनी से ज्यादा होगी सैलरी
केंद्रीय Employees की Salary में बढ़ौतरी FF से की जानी है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार फिटमेंट फैक्टर 2.6 हो सकता है। पिछले Pay Commisision में Employees की न्यूनतम Basic Salary 7 हजार से 18000 रुपये हो गई थी। वहीं 2.6 के फिटमेंट फैक्टर से 8th Pay Commission में न्यूनतम Basic Salary दो गुणा से ज्यादा करीब 46800 रुपये हो सकती है। इसी हिसाब से न्यूनत Basic Pension भी बढ़कर 23400 रुपये हो सकती है।