logo

सिबिल स्कोर खराब होने पर भी मिल सकता है लाखों का लोन, जानिए कैसे ?

अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो चुका है या आपका सिबिल स्कोर बहुत कम है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है सिबिल स्कोर खराब होने के बावजूद भी आप बैंक से 25 लाख का लोन ले सकते हैं जानिए कैसे
 
सिबिल स्कोर खराब होने पर भी मिल सकता है लाखों का लोन, जानिए कैसे ?

Haryana Update : Cibil Score Bad हो तो Loan मिलना मुश्किल हो जाता है. कम Cibil Score हो तो Loan मिलेगा, लेकिन उसका interest अधिक होगा. Home Loan लेना हो तो आपका Cibil Score 750 से अधिक होना चाहिए. लेकिन अगर किसी का Cibil Score अच्छा न हो या स्कोर Bad हो तो वह Loan कैसे ले सकता है।

 मामला तब और पेचीदा हो जाता है जब क्रेडिट कार्ड भी न हो और Loan की तत्काल जरूरत पड़ जाए. ऐसे में सबसे अच्छा उपाय गोल्ड Loan का होता है. गोल्ड Loan लेने के लिए ग्राहक को अपना सोना गिरवी रखना होता है. इस तरीके से Bank आसानी से Loan दे देते हैं क्योंकि उनके हाथ में Loan के खिलाफ बड़ी सिक्योरिटी होती है. इस तरीके से एक बार Loan मिल जाए तो आगे Cibil Score को सुधारना आसान है।

PPF और सुकन्‍या समृद्ध‍ि Yojana पर आया बड़ा अपडेट

गोल्ड Loan से कोई व्यक्ति आसानी से पैसे ले सकता है और इमरजेंसी में अपना बड़ा काम निकाल सकता है. चूंकि आपका Cibil Score Bad है या नहीं है, उसके बाद भी गोल्ड Loan ले रहे हैं तो आपके पास एक बड़ा मौका Cibil Score सुधारने का होता है. अगर समय पर Loan की किस्त चुकाते रहें और रेगुलर पेमेंट करते रहें तो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री सुधरती है और उसी से Cibil Score भी सुधरता है. कई Bank हैं जो ग्राहक को 25,000 रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का गोल्ड Loan देते हैं. Loan चुकाने की अवधि 6 से 36 महीने की हो सकती है. गोल्ड Loan के लिए जिस दिन अप्लाई करें, उसी दिन खाते में पैसे आ जाते हैं।

कैसे सुधारें Cibil Score

Cibil Score सुधारने के लिए Bank ने जो तारीख निर्धारित की है, उस तारीख तक Loan की किस्त चुका दें. किस्तों का रेगुलर पेमेंट करते रहें. इससे आपका Cibil Score तेजी से सुधरेगा. किसी कारणवश अगर एक दो ईएमआई नहीं चुका पाए तो कोशिश करें कि कर्ज का बोझ अधिक न हो. पैसे आते ही बाकी ईएमआई एक साथ भर दें. अगर आपका कर्ज अधिक हो जाएगा तो Bank आपके सोने के बेच कर Loan का पैसा रिकवर कर सकता है

आजकल आपको हर गली-चौराहे पर गोल्ड Loan देने वाले मिल जाएंगे. इसलिए आपको सही और गलत का चुनाव करना जरूरी है. कहां कम interest पर Loan मिलेगा और कहां आपका सोना सुरक्षित रहेगा. जितने रुपये की जरूरत हो, उतने का ही गोल्ड Loan लें. जरूरत कम होगी तो Loan भी कम होगा और कर्ज को चुकाना आसान होगा. इससे आपका Cibil Score भी सुधरेगा. Cibil Score नही बिगड़े इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी समय पर Loan की ईएमआई चुकाना है. अगर कर्ज बढ़ जाएगा और Bank सोने को Loan रिकवरी के लिए बेचता है, तो आपके Cibil Score का बेड़ागर्क हो जाएगा.

मान लें आपने 18 महीने की अवधि के लिए गोल्ड Loan लिया, लेकिन आपके पास कहीं से मोटी रकम आ गई. अगर आप 18 महीने के Loan को 14 महीने में ही रीपेमेंट कर चुका देते हैं तो Cibil Score अच्छा हो जाएगा. इससे आगे चलकर किसी भी प्रकार के Loan के लिए भटकना नहीं होगा और Bank भी आपको प्राथमिकता देंगे.

click here to join our whatsapp group