logo

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अवैध शराब तस्करी पर होने जा रही सख्त कार्रवाई

UP News: 15 जून से 30 जून तक प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर पूरी तरीके से अंकुश लगाए जाने के मकसद से विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा.
 
UP News योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अवैध शराब तस्करी पर होने जा रही सख्त कार्रवाई

UP News: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अभियान शुरू हुआ है. इस अभियान में आबकारी विभाग, प्रशासन, पुलिस, जीएसटी, परिवहन विभाग तथा जरूरत पड़ने पर आरपीएफ का भी सहयोग लिया जाएगा. सीएम योगी के निर्देश पर बकरीद और अन्य त्यौहारों को देखते हुए अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल और प्रमुख सचिव आबकारी वीना कुमारी द्वारा 15 जून से 30 जून तक प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर पूरी तरीके से अंकुश लगाए जाने के मकसद से विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा.

इस अभियान के अंतर्गत आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान को देखते हुए राजस्व प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीमों का गठन कराते हुए अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही तथा तस्करी के संभावित चिन्हित मार्गों पर नियमित रूप से रोड चेकिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही जहां आवश्यकता हो वहां जी.एस.टी, परिवहन विभाग एवं आर.पी.एफ. का भी सहयोग लेने की बात कही गई है.

Read Also: UP के इस जिले का बदलेगा नाम, बीजेपी नेता ने लिखी सीएम योगी को चिट्ठी

इस बाबत क्षेत्रीय आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त या चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध  प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम  के साथ-साथ IPC की धाराओं में भी FIR दर्ज कराई जाए. इसके साथ ही जिस तरीके से देखने में आया है कि राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर स्थित कुछ संदिग्ध ढाबों जहां एल्कोहल के टैंकर कई बार रुकते हैं, वहां भी आकस्मिक जांच कराई जाए. जिन लोगों के पास इसको बेचने का लाइसेंस हैं वहां भी सतर्कता बरती जाए कि किसी भी हाल में दुकान से या दुकान के आस-पास से मदिरा की बिक्री अवैध रूप से न हो और मदिरा  की बिक्री निर्धारित प्रिंट रेट पर ही हो.

इस अभियान के अंतर्गत अवैध अड्डों से बिकने वाली शराब के जीवन के लिये कितनी घातक है इसका भी भरपूर प्रचार-प्रसार कराया जाए. इसके लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर, हैण्डबिल/पोस्टरों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से भी अवैध अड्डों से शराब न पीने और मिथाइल अल्कोहल के घातक विष होने, इसके उपयोग से व्यक्ति के अन्धा होने तथा उसकी मृत्यु भी होने सम्बन्धी चेतावनी जन सामान्य तक पहुंचाई जाए.

इसके अतिरिक्त आबकारी आयुक्त द्वारा यह निर्देश दिये गये हैं कि यदि किसी व्यक्ति को किसी स्थान पर अवैध मदिरा के इकट्ठा होने, उसके निर्माण होने या उसकी बिक्री से जुड़ी किसी प्रकार की सूचना है तो वह तत्काल प्रयागराज स्थित आबकारी मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम पर स्थापित टोल फ्री नम्बर "14405" के साथ-साथ व्हाट्सऐप नंबर 9454466019 पर भी सूचना दे सकते हैं. इस बाबत शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जायेगी.

click here to join our whatsapp group