logo

DA Hike: क्या 0.01% की कमी से कर्मचारियों को 1% का होगा नुकसान, जानिए

DA Hike Update: आपको बता दें कि अभी सरकारी कर्मचारियों को वर्तमान में 53% डीए मिल रहा है। साथ ही केंद्र सरकार हर छह महीने  में डीए संसोधित करती है।
 
क्या 0.01% की कमी से कर्मचारियों को 1% का होगा नुकसान, जानिए 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DA Hike Update: आपको बता दें कि अभी सरकारी कर्मचारियों को वर्तमान में 53% डीए मिल रहा है। साथ ही केंद्र सरकार हर छह महीने  में डीए संसोधित करती है। साथ ही यह कैलकुलेशन ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के आधार पर होती है।

 

आपको बता दें कि जुलाई से दिसंबर 2024 तक के ऑल इंडियां कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (DA Hike) के आंकड़ों से 1 जनवरी 2025 का डीए संसोधित होगा। साथ ही अब तक के आंकड़ों से महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी तो कन्फर्म हो गई है, लेकिन कर्मचारियों की उम्मीद अनुसार बढ़ौतरी होती नहीं दिख रही है।  


 

आंकड़ों से कर्मचारियों को लगा झटका


8वें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद नए वेतन आयोग के गठन से पहले सरकारी कर्मचारियों को झटका लगा है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इजाफे पर आंकड़ों ने मुहर लगा दी है। लेकिन, कर्मचारियों को उम्मीद थी कि डीए में 3 से 4 प्रतिशत तक का इजाफा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। 

 


इस तरह की जाती है महंगाई भत्ते की गणना


आपको बता दे कि बेसिक सैलरी पर बढ़ती महंगाई के हिसाब से प्रतिशत में महंगाई भत्ता (DA Hike) दिया जाता है। इसके लिए कैलकुलेशन एआईसीपीआई (All India Consumer Price Index) के आधार पर होती है। हर माह एआईसीपीआई के आंकड़ों से जारी किए जाते हैं, यह महंगाई दर को दर्शाते हैं। महंगाई  दर छह माह के आंकड़ों के आधार पर होती है। 


 


एआईसीपीआई के आंकड़ों ने कर दिया खेल


महंगाई भत्ते के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़े जुलाई से दिसंबर तक के कैलकुलेट होंगे हैं। हर छह माह के आंकड़ों के हिसाब से महंगाई भत्ता तय किया जाता है। 1 जनवरी 2025 के संसोधन के लिए जुलाई 2024 से दिसंबर तक के आंकड़े ही जरूरी हैं, दिसंबर के आंकड़े अक्तूबर और नवंबर से कम रहे हैं, यानी महंगाई घटी है। 


 


यह हैं छह महीने के आंकड़े

महीना - आंकड़ा
जुलाई - 142.7
अगस्त - 142.6
सितंबर - 143.3
अक्तूबर - 144.5
नवंबर - 144.5 
दिसंबर - 143.7
एआईसीपीआई के आंकड़ों अनुसार ऐसे होगा डीए

जुलाई 2024 - 53.64
अगस्त 2024 - 53.95
सितम्बर 2024 - 54.49
अक्टूबर 2024 - 55.05
नवंबर 2024 - 55.54
दिसंबर 2024 - 55.99


क्या दो प्रतिशत ही बढ़ाया जाएगा महंगाई भत्ता


केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 53 प्रतिशत डीए (DA Hike) मिल रहा है। वहीं, एआईसीपीआई के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर तक के आंकड़ों से 2 या 3 प्रतिशत की वृद्धि होनी है। नवंबर में .49 महंगाई दर बढ़ी तो दिसंबर में महंगाई दर 0.44 प्रतिशत बढ़ी है। महंगाई दर 55.99 प्रतिशत पर पहुंच गई है। अब तक ऐसे मामलों में इसे 56% ही माना जाता आया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि 0.50 से ऊपर आंकड़ा जाने पर ऊपर वाला अंक ही काउंट होता है। वहीं, अभी खबरें आ रही है कि सरकार इसमें 2 प्रतिशत की ही बढ़ौतरी करेगी। ऐसे में दो या तीन प्रतिशत पर अंतिम निर्णय सरकार लेगी। 

खाते में दो माह का एरियर भी आएगा


महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी को एलान कभी भी हो सकता है। आम तौर पर यह होली से पहले किया जाता है। उम्मीद की जा रही थी कि 12 मार्च को इसकी बढ़ौतरी कर दी जाएगी। इसको जनवरी से प्रभावी मानकर मार्च की सैलरी में दो माह के एरियर के साथ दिया जाएगा।   


सैलरी में कितना होगा इजाफा


7वां वेतन आयोग के तहत कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी (DA Hike Basic Salary) 18000 रुपये है। वहीं फिलहला 53 प्रतिशत डीए के हिसाब से 9,540 रुपये ज्यादा मिल रहे हैं। वहीं, अगर डीए 55 प्रतिशत होता है तो 9900 रुपये ज्यादा मिलेंगे और 56 प्रतिशत होगा तो 10,080 रुपये अधिक मिलेंगे तो यानी सैलरी (Salary DA Hike) में 360 से 540 रुपये की मंथली बढ़ौतरी होगी।