logo

पति का फोन चैक करने पर पत्नि को होगी जेल

पत्नियों को अपने पति का फोन चैक करने में बढ़ा मजा आता हैं। वो हर दिन पतियों का फोन चैक करना शुरू कर देती हैं और पति इसमें कुछ भी नहीं कर पाते लेकिन एक ऐसा देश हैं जिसने पतियों को राहत दी हैं।
 
पति का फोन चैक करने पर पत्नि को होगी जेल

पत्नियों को अपने पति का फोन चैक करने में बढ़ा मजा आता हैं। वो हर दिन पतियों का फोन चैक करना शुरू कर देती हैं और पति इसमें कुछ भी नहीं कर पाते लेकिन एक ऐसा देश हैं जिसने पतियों को राहत दी हैं।

सऊदी अरब ऐसा देश हैं जहां पर पति का फोेन चैक करने पर पत्नि को शारीरिक दंड के तौर पर कौडे़ मारे जा सकते हैं, जेल भी हो सकती हैं या जुर्मना भी भरना पड़ सकता हैं और तीनों चीजें एक साथ भी हो सकती हैं।

यह भी पड़ेः Amitabh Bachchan की टूटी पसली

पतियों को मिली राहत की सांस 

जब से सऊदी अरब ने यह फैसला लिया हैं तब से पतियों को राहत मिली हैं अब पत्नियां अपने-अपने पतियों का फोन चैक नहीं कर सकती लेकिन यह एक तरह से अच्छा भी हैं ताकि उनकी भी कुछ PRIVACY बनी रहे पर इस बात का फायदा कई पति उठाते हैं वह जानते हैं अब कोई उनका फोन चैक नहीं कर सकता तो उनके कारनामें बढ़ गए हैं और वो अपने मन की हर चीज करते हैं। 

यह भी पड़ेः Panipat: रस्सी से बंधे थे हाथ पैर,सूटकेस में मिला महिला का शव, मुंह पर लगी टेप

पतियों के अनुसार देखा जाए तो यह फैसला बिल्कुल ठीक लिया गया परन्तु अगर पत्नियों के अनुसार देखें तो यह फैसला गलत हुआ, हो सकता हैं कई पत्नियों के अनुसार यह फैसला ठीक भी हो लेकिन इस बात से पतियों को काफी खुशी मिल गई हैं।

 

अगर हम भारत की बात करे तो वहां पर ऐसा कोई कानून नहीं हैं जिसमें पत्नियां पतियों का फोन चैक नहीं कर सकती। एक INDIVIDUAL व्यक्ति के पास तो PRIVACY रखने का हक हैं लेकिन एक शादी-शूदा बंदे के पास PRIVACY रखने का कोई हक नहीं हैं।  शादी-शूदा बंदे को अपनी सब बाते उसको अपने PARTNER के साथ शेयर करनी ही होगी वरना यहीं बातें लड़ाई-झगड़े का कारण बन सकती हैं।

click here to join our whatsapp group