logo

IAS और IPS में कौन है सबसे ज्यादा पावरफुल, और किसकी सैलरी है सबसे ज्यादा ?

IAS और IPS ऑफिसर के बारे में आपने जरूर सुना होगा UPSC की एग्जाम में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं लेकिन कुछ लोग इसे कंप्लीट कर पाते हैं क्या आप जानते हैं IAS और IPS में सबसे ज्यादा सैलरी और पावर किसके पास होती है आइए जाने डिटेल में
 
IAS और IPS में कौन है सबसे ज्यादा पावरफुल, और किसकी सैलरी है सबसे ज्यादा ?

Haryana Update : सिविल सर्विस को देश की उच्चतम सेवाओं में गिना जाता है इसमें शामिल होने के लिए दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, UPSC परीक्षा पास करनी पड़ती है भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी IAS और भारतीय पुलिस सेवा यानी IPS, दोनों काफी प्रतिष्ठित सेवाएं हैं. लेकिन इनके बीच में कई अंतर भी हैं.

IAS IPS Rank Allotment: यूपीएससी परीक्षा में सर्वोच्च रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को IAS बनने का Offer दिया जाता है. IAS के लिए आवंटन होने के बाद अन्य टॉप रैंकर्स को IPS आवंटित किया जाता है. इसके अलावा चयनित अफसरों की वरीयता को भी ध्यान में रखा जाता है.
 
IAS IPS Salary: 7th Pay Commision की सिफारिश के बाद, IAS Salary 56,100 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा HRA और TA भी दिया जाता है. वहीं, 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के बाद, Police महानिदेशक बनने के बाद IPS salary 56,100 रुपये से लेकर 2,25,000 रुपये प्रति माह तक हो सकती है

IAS IPS Departments: IAS अफसर को सरकारी विभागों और मंत्रालयों की जिम्मेदारियां सौंपी जाती है, जबकि IPS अधिकारी को Police विभाग मिलता है. ज्यादातर मामलों में दोनों को साथ मिलकर काम करना होता है.

IAS IPS Work Profile: IAS और IPS अफसरों का वर्क प्रोफाइल अलग होता है. आईएएस अधिकारी लोक प्रशासन, नीति निर्माण और उनके कार्यान्वयन में मदद करते हैं वहीं, IPS अधिकारियों को अपराध की जांच करने और अपनी पोस्टिंग वाले क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है 

LBSNAA UPSC Training: IAS अधिकारियों की ट्रेनिंग मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में होती है वहीं, IPS अधिकारियों को LBNSAA के बाद हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षित किया जाता है. IPS अधिकारियों की ट्रेनिंग कई सत्रों में होती है
 

 

click here to join our whatsapp group