logo

भारत में कब से रफ्तार पकड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन

India's First Bullet Train News:रेलवे मंत्रालय द‍िल्‍ली से अहमदाबाद के रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की प्‍लान‍िंग कर रहा है। इसके साथ ही रेल यात्र‍ियों को मुंबई से अहमदाबाद के बीच शुरू होने वाली बुलेट ट्रेन का भी इंतजार है।

 
भारत में कब से रफ्तार पकड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन

Haryana Update: प‍िछले द‍िनों मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया क‍ि रेलवे मंत्रालय द‍िल्‍ली से अहमदाबाद के रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की प्‍लान‍िंग कर रहा है. यह भी दावा क‍िया गया क‍ि इस रूट पर बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद द‍िल्‍ली से अहमदाबाद के बीच की दूरी को साढ़े तीन घंटे में पूरा क‍िया जा सकेगा.

निर्माण का ठेका मार्च 2023 में ही द‍िया गया-
हालांक‍ि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट से जुड़े एक अधिकारी ने बताया क‍ि यह प्रोजेक्‍ट अभी भी योजना के ह‍िसाब से चल रही है. अधिकारी ने बताया कि 163 किमी लंबे पुल, 302 किलोमीटर लंबे खंभे और 323 किमी लंबी नींव का काम पूरा हो चुका है.

एनएचएसआरसीएल (NHSRCL) के सूत्रों ने बताया क‍ि महाराष्ट्र में जमीन की द‍िक्‍कत के कारण वहां के पहले ह‍िस्‍से का निर्माण का ठेका मार्च 2023 में ही द‍िया गया. मध्य प्रदेश के रहने वाले चंद्र शेखर गौर ने आरटीआई (RTI) के तहत यह जानने की कोशिश की कि क्या एनएचएसआरसीएल बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट को पूरा करने की आखिरी तारीख बता सकती है.

सभी टेंडर की मंजूरी के बाद पता लगेगा-

एक आरटीआई में नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से बुलेट ट्रेन शुरू होने की टाइम‍िंग के बारे में पूछा गया. इस पर एनएचएसआरसीएल (NHSRCL) की तरफ से द‍िये गए जवाब में बताया गया क‍ि 508 किमी लंबे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट के पूरा होने की तारीख का अंदाजा सभी कामों से जुड़े टेंडर मंजूर होने के बाद ही लगाया जा सकता है. आपको बता दें NHSRCL ही इस कॉरिडोर के न‍िर्माण कार्य को देख रही है.


 

click here to join our whatsapp group