logo

व्हाट्सएप यूजर्स को मिला नया फीचर, अब कर पाएंगे ये काम

अगर आप भी व्हाट्सएप्प चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है व्हाट्सप्प यूजर्स के लिए हाल ही में एक अपडेट सामने आई है अब आप विदेश में भी व्हाट्सएप से यूपीआई लेनदेन कर सकेंगे

 
व्हाट्सएप यूजर्स को मिला नया फीचर, अब कर पाएंगे ये काम

Haryana Update : ये तो सब जानते है कि मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp लगातार अपने Users को नए-नए Features उपलब्ध कराता  रहता है. Features के अलावा कंपनी इंटरनफेस पर भी काम करते रहती है. इस बीच अब एक नई रिपोर्ट से ये बात सामने आई है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने Users के लिए International ट्रांजैक्शन को आसान बनाने के लिए एक कदम उठा रहा है.


WhatsApp कथित तौर पर अपनी इन-App यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस सर्विस के जरिए International पेमेंट्स शुरू करने पर काम कर रहा है। WhatsApp Payments या WhatsApp Pay को पहली बार भारत में Users के लिए नवंबर 2020 में इन-App सर्विस के तौर पर पेश किया गया था। पेमेंट सेक्टर में प्लेटफॉर्म ने देर से एंट्री की थी, क्योंकि अन्य प्लेटफॉर्म पहले ही सर्विस शुरू कर चुके थे। 


अब इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को अपनी फानेंशियल सर्विस के यूजर्सबेस को बढ़ाने के लिए तीन महीने तक की लिमिट के साथ International पेमेंट्स जोड़ने पर काम रहा है।

बता दें कि International पेमेंट भारतीय बैंक अकाउंट वाले Users को चुनिंदा International मर्चेंट को पैसे भेजने और ट्रांजेक्शन पूरा करने की सुविधा देता है। यह Feature सिर्फ उन देशों में काम करेगी जहां बैंकों ने International UPI सर्विस को चालू किया है। भारत में UPI के जरिए International पेमेंट ऑटोमैटिक बंद हो जाता है, जिसके बाद इसे फिर से मैनुअल एक्टिव करने की जरूरत होती है। 

WhatsApp के इस Feature के बारे में जानकारी टिपस्टर @AssembleDebug द्वारा शेयर की गई थी, जिन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि भारतीय Users के लिए UPI के जरिए WhatsApp International पेमेंट्स। यह फिलहाल Users के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन हो सकता है कि WhatsApp इस पर काम कर रहा हो क्योंकि मुझे इसके बारे में गूगल पर पर कुछ भी नहीं मिला।” टिपस्टर ने Feature के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए लेकिन यह नहीं बताया कि इसे किस बीटा वर्जन में जोड़ा गया है।


वायरल स्क्रीनशॉट में पेमेंट मीनू में फॉर्गेट UPI पिन ऑप्शन के नीचे एक नया ऑप्शन देखा जा सकता है। नया Feature International पेमेंट पर लेबल किया गया है और जब क्लिक किया जाता है, तो यह एक अलग स्क्रीन खोलता है जहां Users Feature के लिए शुरुआती और आखिरी तारीख चुन सकते हैं और इसे ऑन कर सकते हैं। स्क्रीनशॉट के अनुसार, Feature को ऑन करने के लिए Users को UPI पिन दर्ज करना होगा।


टिपस्टर के अनुसार, WhatsApp में इसके लिए 3 महीने की अवधि हो सकती है। इसके अलावा गूगल पे 7 दिनों की ट्रांजेक्शन अवधि प्रदान करता है। खासतौर पर गूगल पे, फोनपे और UPI सेक्टर में कुछ अन्य कंपनियां पहले से ही यह सर्विस प्रदान करती हैं।


खास तौर पर भारत में मेजर UPI players जैसे Google Pay और PhonePe, पहले से ही इसी तरह की सेवाएं देते हैं. चूंकि फिलहाल WhatsApp या बाकी बीटा टेस्टर्स द्वारा इस Feature को कंफर्म नहीं किया गया है. ऐसे में इस पर ज्यादा विश्वास नहीं किया जा सकता. मुमकिन है कि आने वाले दिनों में इसे लेकर कोई अपडेट सामने आ जाए.

click here to join our whatsapp group