logo

WhatsApp हो सकता हैं बंद, Meta ने सरकार के सवालों पर दिए ये जवाब

WhatsApp News: कोर्ट में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रूल 2021 के 4(2) को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होगी। मेटा ने इसे चुनौती दी, जबकि कोर्ट कंपनी का पक्ष सुन रहा था।

 
WhatsApp News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: आपको बता दें, की दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि Whatapp अपनी ऐप को भारत में बंद कर सकता है। वास्तव में, कंपनी ने ऐसे एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा है। मेटा ने कहा कि वह भारत में ऐप को बंद कर देगा अगर उसे end-to-end message encryption रोकने के लिए कहा जाएगा। व्हाट्सऐप का पक्ष रखने वाले अधिवक्ता तेजस करिया ने सुनवाई के दौरान कुछ ऐसा कहा कि सब हैरान हो गए।

प्लेटफॉर्म के तौर पर, हम कहना चाहते हैं कि एंक्रिप्शन ब्रेक करने के लिए कहा जाएगा तो WhatsApp चला जाएगा, करिया ने एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा के सामने कहा।कोर्ट में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रूल 2021 के 4(2) को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होगी। मेटा ने इसे चुनौती दी, जबकि कोर्ट कंपनी का पक्ष सुन रहा था।

दरअसल, ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बाध्य करता है कि फर्स्ट ओरिजनेटर को मैसेज में सूचित करें। यानी WhatsApp पर पहली बार मैसेज शेयर करने वाले व्यक्ति की जानकारी होनी चाहिए। करिया ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा, 'अगर WhatsApp ऐसा करता है तो उसे कई सालों तक लाखों स्टोर करने पड़ेंगे. विश्व के किसी भी देश ने ऐसा नहीं कहा है।