logo

दिल्ली में 5 मई तक कैसा रहेगा मौसम

Delhi NCR Weather News: दिल्ली में एकबार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है।
 
दिल्ली में 5 मई तक कैसा रहेगा मौसम

Haryana Update: मौसम विभाग ने तीन दिन तक दिल्ली एनसीआर में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। IMD ने दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में तीन मई तक लू चलने की कोई संभावना नहीं है। 

यहां हो रही झमाझम बारिश- 

मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य अफगानिस्तान, बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर केंद्रित है। यही नहीं उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है। यही नहीं एक ट्रफ उत्तर पूर्व झारखंड से लेकर दक्षिण छत्तीसगढ़ तक एक्टिव है। इन वेदर सिस्टम के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश देखी जा रही है।

हरियाणा-चंडीगढ़ में बरसेंगे बादल - 

मौसम विभाग का कहना है कि पांच मई से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। 29 और 30 अप्रैल को पंजाब में जबकि 29 अप्रैल को हरियाणा-चंडीगढ़ में गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश देखी जा सकती है।

24 घंटों में यहां होगी बारिश - 

इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी। हवा की स्पीड 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है। मौसम विभाग ने चार मई को भी दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। 29, 30 अप्रैल और पहली मई को हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है।

 

click here to join our whatsapp group