logo

Petrol Diesel Price Today: एक बार फिर बदले पेट्रोल डीजल के भाव, जानिए आज के ताजे रेट

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में हल्की तेजी देखी जा रही है. इधर देश के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. हालांकि, डीजल की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं.
 
Petrol Diesel Price Today: एक बार फिर बदले पेट्रोल डीजल के भाव, जानिए आज के ताजे रेट 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शनिवार को कच्चे तेल की कीमतों में हल्का उछाल दिख रहा है. आज WTI क्रूड 0.93 डॉलर (1.23 फीसदी) बढ़कर 76.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

उधर, ब्रेंट क्रूड 0.95 डॉलर (1.16 फीसदी) की बढ़त के साथ 83.16 डॉलर पर पहुंच गया है. देश में तेल कंपनियों ने हर सुबह की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया है. कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदली हुई नजर आ रही हैं.

आज उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे का इजाफा हुआ है और यह 96.63 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. हालांकि, डीजल की कीमतों में यहां कोई बदलाव नहीं है. हरियाणा में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 97.64 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है जबकि यहां 39 पैसे सस्ता हो गया है.

बिहार में पेट्रोल 43 पैसे सस्ता हुआ और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं है. असम में भी पेट्रोल 43 पैसे प्रति लीटर गिरा है. वहीं, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 40 पैसे महंगा हुआ है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90य14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

click here to join our whatsapp group