logo

Weather Update: 72 घंटों के बाद उत्तर भारत में बदल जाएगा मौसम का मिजाज, इलाकों में होगी बारिश

Weather Update: विभाग के मुताबिक यह सिलसिला शुरू होने के बाद मानसून के जाने तक चलेगा। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया। 

 
Weather Update
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: अगले तीन दिनों में उत्तर भारत में मौसम के बदलने की आहट शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके से बारिशों का सिलसिला शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने अमर उजाला डॉट कॉम से बताया कि फिलहाल मानसून की रफ्तार दक्षिण से उत्तर की ओर अपनी गति से चल रही है। हालांकि विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर का इलाका अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही तपता रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों के भीतर मध्य भारत से लेकर उत्तर भारत के पूर्वी इलाके में बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। इस दौरान मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश शुरू हो जाएगी। विभाग के मुताबिक यह सिलसिला शुरू होने के बाद मानसून के जाने तक चलेगा। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि अगले 72 घंटे के भीतर इन इलाकों में मौसम के बदलने का पूरा अनुमान बना हुआ है। हालांकि शुरुआती दौर में कुछ चरण की ही बारिश होगी। लेकिन बारिश के शुरू होने का सिलसिला तय समयावधि के दौरान चलता रहेगा।

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र कहते हैं कि फिलहाल जिस तरीके से मानसून अपनी रफ्तार में आगे बढ़ रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही उत्तर भारत में उसकी सक्रियता हो जाएगी। हालांकि विभाग का अनुमान है पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के हिस्सों में होने वाली बारिश से कुछ तपिश तो जरूर कम होगी। लेकिन दिल्ली-एनसीआर जैसे इलाकों में फिलहाल बारिश का कोई अनुमान नहीं है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में मौसम गर्म ही रहेगा।